Saturday, April 26, 2025
Homeख़ास खबरेंKunal Kamra: Eknath Shinde प्रकरण के बावजूद नहीं सुधरे कॉमेडियन, अब पॉपकॉर्न...

Kunal Kamra: Eknath Shinde प्रकरण के बावजूद नहीं सुधरे कॉमेडियन, अब पॉपकॉर्न का जिक्र कर Nirmala Sitharaman का उड़ाया मजाक

Date:

Related stories

Kunal Kamra: एक नया कॉमेडी शो तेजी से वायरल हो रहा है। एकनाथ शिंदे को लेकर तमाम विवादों में घिरे कुणाल कामरा ने इस वीडियो क्लिप में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया है। पॉपकॉर्न का जिक्र कर Kunal Kamra ने टूटी सड़कें, ब्रिज व करदाताओं की बात करते हुए Nirmala Sitharaman का मजाक उड़ाया है। कॉमेडियन के इस अडिग अंदाज की चर्चा चहुंओर हो रही है। एक ओर जब कुणाल कामरा पर महाराष्ट्र की महायुति सरकार शिकंजा कस रही है, वहीं दूसरी ओर उनका वीडियो जारी कर उनके सख्त व निडर भाव को दर्शाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तमाम ऐसे यूजर्स हैं जो कुणाल कामरा का कॉमेडी वीडियो तेजी से साझा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

पॉपकॉर्न का जिक्र कर Kunal Kamra ने Nirmala Sitharaman का उड़ाया मजाक!

कुणाल कामरा के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक नया वीडियो जारी किया गया है। नए कॉमेडी वीडियो में कॉमेडियन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष करते और व्यंगात्मक तरीके से उनका मजाक उड़ाते देखे जा सकते हैं। Kunal Kamra कॉर्पोरेट इम्प्लाई की टैक्स प्रणाली की बात करते हुए वित्त मंत्री को घेरने का प्रयास कर रहे हैं। उनके गाने के बोल इस प्रकार हैं- “देश में इतनी महंगाई, सरकार के साथ है आई। लोगों की लूटने कमाई, साड़ी वाली दीदी आई। सैलरी चुराने ये है आई, मिडिल क्लास दबाने ये है आई। पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई। कहते हैं इसको निर्मला ताई।” कुणाल कामरा के एक्स हैंडल से जारी ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसकी चर्चा जोरों पर है।

महाराष्ट्र में Eknath Shinde प्रकरण पर विवादों में घिरे कुणाल कामरा!

बीते दिनों कुणाल कामरा के एक नए एपिसोड को लेकर महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ता नजर आया था। उन्होंने गद्दार, दलबदलू जैसे टर्म इस्तेमाल कर एक शो रीलिज किया था, जो सांकेतिक रूप से एकनाथ शिंदे पर करारा प्रहार था। इसके बाद शिंदे समर्थक भड़क उठे और हैबिटेट स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ देखने को मिली। Kunal Kamra से जुड़े इस पूरे प्रकरण में महायुति सरकार की एंट्री हुई और तोड़फोड़ करने वालों के साथ कॉमेडियन के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज हुई। फिलहाल इस मामले में कानूनी कार्रवाई का क्रम जारी है और प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories