Dhirendra Shastri: अपने अलग अंदाज के लिए परिचित युवा संत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने एक बार फिर बगैर किसी लाग-लपेट के हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की है। एक कथावाचन के दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया है। कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले को झांकी बताते हुए धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं एकजुट हो जाओ। हम हम यही कहेंगे कि हिंदू एक रहेगा तो कोई बाल बांका नहीं कर पाएगा। Dhirendra Shastri ने इस दौरान बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद में हिंदू परिवार बंटे होने के कारण ही पलायन को मजबूर हुए है। हिंदू एकजुट हो जाएं तो कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर सकता।
पहलगाम हमले का जिक्र कर इशारों-इशारों में Dhirendra Shastri की हिंदुओं से बड़ी अपील
यूट्यूब चैनल बागेश्वर धाम सरकार से एक 12 मिनट 55 सेकेंड का वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में आप बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को सुन सकते हैं। धीरेन्द्र शास्त्री इस वीडियो में इशारों-इशारों में पहलगाम को झांकी बताकर हिंदुओं के एकजुट करने का मंत्र दे रहे हैं। उनका कहना है कि “हम यही कहेंगे हिंदू एक रहेगा तो कोई बाल बांका नहीं कर पाएगा। अभी तक हम चिल्लाते रहे तो लोग हमारी मजाक बनाते थे। देख लो हिंदुओं आतंकियों ने जाति नहीं पूछी। उन्होंने सिर्फ मजहब पूछा। Dhirendra Shastri ने कहा कि अगर तुम बंटे रहे, तो एक दिन ऐसा आएगा जब तुम्हारी दिल्ली में तुमको सूट किया जाएगा। अगर तुम एक रहोगे कोई तुम्हारा बाल बांका नहीं कर पाएगा।”
हिंदू राष्ट्र को लेकर एक बार फिर धीरेन्द्र शास्त्री ने भरी हुंकार!
मुखर तौर पर हिंदू राष्ट्र के लिए बगैर किसी लाग-लपेट के बोलने वाले धीरेन्द्र शास्त्री ने एक बार फिर सार्वजनिक मंच से हिंदू राष्ट्र के लिए हुंकार भरी है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का कहना है कि “हम तो चाहते हैं कि भारत हिंदू राष्ट्र हो और इसलिए हो ताकि हिंदू राष्ट्र भारत होगा तो गैर वाले आने के पहले भी विचार करेंगे।” Dhirendra Shastri आगे कहते हैं कि “पहलगाम में कितने लोगों की जिंदगी बर्बाद हो गई जरा विचार करना। लोग सिर्फ इस बात पर मरे हैं क्योंकि वे हिंदू थे। ये दुर्भाग्य है। हिंदुस्तान में रहकर जहां 80 फीसदी हिंदू हैं वहां हिंदू होना गुनाह हो गया है। ये दुर्भाग्य इसलिए है क्योंकि तुम बटे हो। जिस दिन तुम एकजुट हुए कोई तुम्हारा बाल बांका भी नहीं कर पाएगा। पहलगाम घटना के बाद प्रण लिया है कि देश के कोने-कोने में पद यात्रा कर हिंदुओं को एकजुट करेंगे।”