शनिवार, जुलाई 19, 2025
होमख़ास खबरेंइधर पवन सिंह-मनीष कश्यप, उधर Khan Sir! बिहार के गलियारे में मुलाकात...

इधर पवन सिंह-मनीष कश्यप, उधर Khan Sir! बिहार के गलियारे में मुलाकात के दौर ने बढ़ाई अटकलें, क्या AAP का साथ पकड़ेंगे YouTuber?

Date:

Related stories

Khan Sir: पटना में हुई एक मुलाकात ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है और चुनावी दहलीज पर खड़े बिहार में चर्चाएं तेज हो गई हैं। यहां बात चर्चित यूट्यूबर खान सर और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के बीच हुई मुलाकात के संदर्भ में की जा रही है। अभी मनीष कश्यप और पावरस्टार पवन सिंह के बीच हुई मुलाकात सियासी गलियारों में सुर्खियां बटोर ही रही थी, कि इधर Khan Sir ने भी मौके पर चौका जड़ दिया। पटना में हुई इस मुलाकात के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, AAP ने अभी हाल ही में ऐलान किया है कि पार्टी बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटोंप पर चुनाव लड़ेगी। ऐसी स्थिति में यूथ आइकन और डिजिटल गुरु के नाम से विख्यात खान सर का AAP नेता संजय सिंह से मिलना कई सवालों को जन्म देता है।

सियासी गलियारों मे Khan Sir और सांसद संजय सिंह के बीच हुई मुलाकात ने बढ़ाई अटकलें!

अभी हाल ही में आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वो बिहार के सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। ऐसी स्थिति में पार्टी का कैडर मजबूत करने की जिम्मेदारी सांसद संजय सिंह को सौंपी गई है। इस जिम्मेदारी का निर्वाहन करने के लिए संजय सिंह पटना पहुंचे हैं जहां उन्होंने यूट्यूबर खान सर से मुलाकात की है। इसकी तस्वीर बिहार तक के एक्स हैंडल से जारी हुई है। खान सर और सांसद संजय सिंह के बीच हुई मुलाकात ने बिहार के सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या Khan Sir अब सियासी पदार्पण के लिए तैयार हैं? क्या खान सर अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर AAP का दामन थाम सकते हैं? ऐसे तमाम सवाल हैं जिनका स्पष्ट जवाब मिलना अभी बाकी है।

खान सर से पहले मजमा लूट चुके हैं पवन सिंह और मनीष कश्यप!

चुनावी दहलीज पर खड़े बिहार में मुलाकातों का दौर जारी है। इसी क्रम में Khan Sir और सांसद संजय सिंह की मुलाकात से पहले पावरस्टार पवन सिंह और मनीष कश्यप की मुलाकात ने सुर्खियां बटोरी थीं। बीजेपी की सदस्यता त्याग चुके ये दोनों नेता बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कुछ तो खिचड़ी पका रहे हैं। इसका इशारा मनीष कश्यप ने किया है और पवन सिंह से हुई मुलाकात की तस्वीर साझा की है। यही वजह है कि जब Khan Sir और संजय सिंह मिले हैं तो सवालों का अंबार लगा पड़ा है और कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories