Republic Day 2026: नोएडा से अहमदाबाद तक आज सुबह हलचल मच गई। इसकी प्रमुख वजह रही बम धमाके की धमकी जिसको लेकर अभिवावक से लेकर स्कूल प्रशासन तक सहम गए। खबरों की मानें तो नोएडा और अहमदाबाद में आज सुबह ईमेल के जरिए स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। खास बात ये है कि धमकी गणतंत्र दिवस 2026 से तीन दिन पहले आई है। यही वजह है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। इस मामले में गंभीरता के साथ जांच कर दोषियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द सच्चाई का पता लगाया जा सके।
गणतंत्र दिवस से पहले स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी!
जहां एक ओर देश के विभिन्न हिस्सों में गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी जोरों पर है। वहां नोएडा और अहमदाबाद में स्थित कई निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलना चिंताजनक है। जानकारी के मुताबिक नोएडा में स्थित शिव नादर स्कूल को प्रात: बम से उड़ाने की धमकी मिली। इससे इतर गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में स्थित कई प्राइवेट स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।ईमेल के जरिए मिली धमकी के बाद विद्यालय प्रशासन सतर्क हो गया और स्कूलों में छुट्टी कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। अभिवावकों को बताया गया कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके कारण विद्यालय आज 23 जनवरी को बंद रहेगा। इसके बाद भारी संख्या में लोग स्कूलों के गेट पर चर्चा करते नजर आए।
मामले की जांच में जुटा प्रशासन
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, कि तुरंत प्रशासनिक अमला पूरी तैयारियों के साथ विद्यालय पहुंच गया। इसके बाद बम स्कॉड दस्ता खोजी कुत्तों और अन्य तमाम तकनीक के साथ संबंधित स्कूलों पर पहुंचा। जांच-पड़ताल की गई जिसमें कहीं कुछ संदिग्ध नहीं मिला। हालांकि, फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ईमेल की जांच में जुटी है। वेब एड्रेस के जरिए ईमेल भेजने वाले की तलाश हो रही है। नोएडा पुलिस और अहमदाबाद जिला प्रशासन का कहना है कि जल्द से जल्द जांच कर दोषियों की पहचान की जाएगी और उन्हें सजा दिलाने का काम किया जाएगा।




