Home ख़ास खबरें AIIMS Recruitment 2025: एम्स में 1300+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 12वीं...

AIIMS Recruitment 2025: एम्स में 1300+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 12वीं पास हो या ग्रेजुएट, 2 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन, देखें डिटेल्स

AIIMS Recruitment 2025: एम्स ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (सीआरई-4) के माध्यम से ग्रुप बी और ग्रुप सी के 1300 से अधिक पदों को लेकर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रकिया शुरु है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर 2025 निर्धारित है।

AIIMS Recruitment 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
AIIMS Recruitment 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

AIIMS Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, देशभर के एम्स में कई रिक्त पदों पर भर्तियाँ की जाएँगी। एम्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

AIIMS Recruitment 2025: आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

दरअसल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (सीआरई-4) के माध्यम से ग्रुप बी और ग्रुप सी के 1300 से अधिक पदों को भरने की योजना की घोषणा की है। एम्स सीआरई भर्ती 2025 के लिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी 14 नवंबर से शुरू हो गई है। एम्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर 2025 निर्धारित है। एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन-4 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

एम्स भर्ती 2025: कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएँ और सीआरई-4 रिक्रूटमेंट लिंक खोजें।
  • अब “अप्लाई ऑनलाइन” पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • अपना नाम, ईमेल पता और मोबाइल नंबर दर्ज करके नया रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • अब लॉग इन करें और आवेदन पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और व्यक्तिगत विवरण भरें।
  • अपनी स्कैन की हुई फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले, आवेदन का प्रीव्यू देखें और सबमिट करें।

एम्स सीआरई भर्ती 2025: वैकेंसी डिटेल्स

एम्स सीआरई भर्ती 2025 में प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएँ निर्धारित की गई हैं। इस भर्ती के लिए एमएससी (खाद्य एवं पोषण), एसएमएससी (गृह विज्ञान, खाद्य एवं पोषण)/स्नातकोत्तर डिप्लोमा/स्नातकोत्तर डिग्री/एमबीए/पीजी डिप्लोमा/स्नातकोत्तर डिग्री/बारहवीं पास/इंजीनियरिंग स्नातक/बीएससी डिग्री/मेडिकल लैबोरेटरी में स्नातक डिग्री आदि से लेकर दसवीं/बारहवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। एम्स भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

वहीं, अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार 25 से 30 वर्ष तक की गई है। जिसको लेकर भर्ती अधिसूचना में जानकारी साझा की गई है। हालाँकि, यदि आप आरक्षित वर्ग से हैं, तो आपको अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 3000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2400 रुपये है। इसके अलावा एम्स सीआरई भर्ती 2025 से संबंधित अन्य डिटेल्स के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Primary Teacher Vacancy 2025: उत्तराखंड में 1600 से ज्यादा सरकारी टीचर वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, जानें कौन कर सकता है अप्लाई? देखें डिटेल्स

Exit mobile version