सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंमुनीर आतंकी सरगना! ट्रंप को नोबेल प्राइज के लिए नॉमिनेट कर चुके...

मुनीर आतंकी सरगना! ट्रंप को नोबेल प्राइज के लिए नॉमिनेट कर चुके पाकिस्तान, Israel पर बरसे Asaduddin Owaisi; खूब सुनाई खरी-खोटी

Date:

Related stories

Asaduddin Owaisi: पड़ोसी मुल्क को कई मोर्चे पर बेनकाब कर चुके AIMIM सांसद ने एक बार फिर आर्मी चीफ मुनीर को आड़े हाथों लिया है। हालांकि, अबकी बार इसी फेहरिस्त में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को भी जोड़ लिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट करने वाले पाकिस्तान और Israel को संयुक्त रूप से निशाने पर लिया है। सांसद Asaduddin Owaisi ने जहां एक ओर आसिम मुनीर को भारत में आतंकवाद का प्रमुख निर्यातक यानी आतंकी सरगना बताया है। तो वहीं फिलिस्तिनी नरसंहार का जिक्र कर पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को घेरा है। असदुद्दीन ओवैसी की मानें तो Nobel Peace Prize के लिए डोनाल्ड ट्रंप को मिल रहा समर्थन, अमेरिकी की प्रायोजित नीति का हिस्सा है।

प्रेसिडेंट ट्रंप को नोबेल प्राइज के लिए नॉमिनेट कर चुके पाकिस्तान, Israel पर बरसे Asaduddin Owaisi!

बेबाक शैली के साथ विरोधियों को निशाने पर लेने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान और इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मामला प्रेसिडेंट Donald Trump को नोबेल प्राइज के लिए नॉमिनेट करने से जुड़ा है। Asaduddin Owaisi ने दोनों को निशाने पर लेते हुए कहा है कि “पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर और इजरायली PM नेतन्याहू दोनों का मानना ​​है कि ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाना चाहिए। मुनीर भारत में आतंकवाद का एक प्रमुख निर्यातक यानी आतंकी सरगना है। पीएम नेतन्याहू अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय का भगोड़ा है जिसने खुलेआम फिलिस्तीनियों का नरसंहार किया है।”

सांसद Asaduddin Owaisi आगे लिखते हैं कि “ये (पाकिस्तान-इजरायल) वैश्विक शरारत करने वाले संयुक्त राज्य हैं। एक निर्दोष लोगों को मारने के लिए जायोनीवाद का इस्तेमाल करता है और दूसरा तकफिरवाद का इस्तेमाल करता है। दोनों को अमेरिका का समर्थन प्राप्त है।” साफ शब्दों में कहें तो असदुद्दीन ओवैसी पाकिस्तान और Israel को अमेरिका द्वारा पोषित राष्ट्र बताने और अपनी नीतियां थोपने की बात कर रहे हैं।

पाकिस्तान और इजरायल पर पहले भी निशाना साध चुके हैं असदुद्दीन ओवैसी!

बात पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की है, जब सांसद ओवैसी ने वैश्विक मंच पर पड़ोसी मुल्क को बेनकाब किया था। विदेशी सरजमी के साथ भारत में भी Asaduddin Owaisi ने आतंक के सरगना पाकिस्तानी हुकूमत को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा था। इससे इतर थोड़ा अतीत के पन्ने पलटें तो इजरायल-हमास के बीच जारी संघर्ष के दौर में असदुद्दीन ओवैसी पीएम नेतन्याहू को कोसते मिलेंगे। फिलिस्तिनी नरसंहार का जिक्र कर AIMIM सांसद इजरायली प्रधानमंत्री को इसका जिम्मेदार मानते हैं। कई मौकों पर सार्वजनिक मंच से भी असदुद्दीन ओवैसी इजरायली शासन को निशाने पर ले चुके हैं। यही वजह है कि अब बात जब Donald Trump को नोबेल पुरस्कार के लिए नामित करने की आई है, तो ओवैसी पाकिस्तान और इजरायल पर जमकर बरसे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories