Monday, March 17, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशहैदराबाद तक पहुंची CM Yogi के 'कठमुल्ला' बयान की गूंज! बिफरे Asaduddin...

हैदराबाद तक पहुंची CM Yogi के ‘कठमुल्ला’ बयान की गूंज! बिफरे Asaduddin Owaisi ने दिखाया आईना, फिराक गोरखपुरी का जिक्र कर कही बड़ी बात

Date:

Related stories

अयोध्या, बरेली में भी Waqf Board का कारनामा! अधिकारियों की मिली-भगत से सरकारी संपत्ति को हथिया लिया; अब ऐसे हिसाब करेंगे CM Yogi

Yogi Adityanath: अधिकारियों की मिली-भगत से किसी भी अवैध गतिविधि को अंजाम देने वाले सावधान हो जाएं। दरअसल, योगी सरकार वक्फ बोर्ड मामले में एक बड़ा कदम उठा चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि उन सभी अधिकारियों को चिन्हित किया जाए जिन्होंने सरकारी संपत्ति वक्फ बोर्ड के नाम करने में भूमिका निभाई है।

Asaduddin Owaisi: विधान परिषद में सीएम योगी के कठमुल्ला वाले बयान पर खूब बवाल देखने को मिला था। अब सियासी बवाल का केन्द्र हैदराबाद शिफ्ट हो गया है। दरअसल, हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कठमुल्ला और उर्दू भाषा को लेकर दिए बयान का जिक्र किया है। एआईएमआईएम सांसद Asaduddin Owaisi ने फिराक गोरखपुरी का जिक्र कर सीएम योगी को लगभग आईना दिखाया गया है। आइए हम आपको AIMIM चीफ के बयान और CM Yogi पर साधे गए निशाना के बारे में विस्तार से बताते हैं।

CM Yogi के ‘कठमुल्ला’ बयान पर बिफरे सांसद Asaduddin Owaisi

असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि “यह स्पष्ट है कि यूपी के सीएम को उर्दू नहीं आती है। लेकिन वह वैज्ञानिक क्यों नहीं बने। इसका जवाब तो वही दे सकते हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जिस विचारधारा से आते हैं, उस विचारधारा के किसी भी व्यक्ति ने इस देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया। वह गोरखपुर से आते हैं। रघुपति सहाय ‘फिराक’ भी उसी गोरखपुर से आते हैं। वह उर्दू के मशहूर शायर थे, लेकिन मुस्लिम नहीं थे। यह टिप्पणी CM Yogi की बौद्धिक क्षमता को दर्शाती है।” Asaduddin Owaisi द्वारा की गई इस टिप्पणी को लेकर अब खूब खबरें बन रही हैं। एआईएमआईएम चीफ ने फिराक गोरखपुरी का जिक्र कर बेहद करीने से यूपी सीएम को घेरने की कोशिश की है।

ओवैसी ने कहा है कि “यूपी सीएम को यह भी नहीं पता कि उर्दू उत्तर प्रदेश की संस्कृति का हिस्सा है। आरएसएस और बीजेपी के लोग नहीं जानते कि उर्दू अन्य भाषाओं की तरह संविधान द्वारा संरक्षित है। वे नहीं जानते कि हर मुसलमान उर्दू नहीं बोलता है, यह मुसलमानों की भाषा नहीं है। यह इस देश की आजादी की भाषा रही है। यह इस देश की भाषा है। बीजेपी चाहती है कि इस देश का निर्माण एक भाषा, एक धर्म, एक विचारधारा और एक नेता के अनुसार करे।”

उर्दू भाषा पर सीएम योगी द्वारा दिए बयान से मचा था संग्राम

सीएम योगी ने उर्दू का जिक्र कर कहा था कि हम युवकों को वैज्ञानिक बनाना चाह रहे हैं। लेकिन एक ऐसा तबका है जो कठमुल्लापन को बढ़ावा दे रहा है। CM Yogi ने तल्ख अंदाज में कहा था कि यूपी में कठमुल्लापन की संस्कृति नहीं चलेगी। उनके बयान का लबो-लवाब उर्दू भाषा की ओर से इशारा था। मुख्यमंत्री का कहना था कि उर्दू के सहारे देश में कठमुल्लापन को बढ़ावा दिया जा रहा है। यूपी सीएम के इस बयान के बाद अखिलेश यादव, अजय राय समेत विपक्ष के कई नेताओं ने उन पर प्रहार बोला था। इसी फेहरिस्त में अब असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल हो गया है जिन्होंने सीएम योगी को आड़े हाथ लिया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories