Asaduddin Owaisi: विधान परिषद में सीएम योगी के कठमुल्ला वाले बयान पर खूब बवाल देखने को मिला था। अब सियासी बवाल का केन्द्र हैदराबाद शिफ्ट हो गया है। दरअसल, हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कठमुल्ला और उर्दू भाषा को लेकर दिए बयान का जिक्र किया है। एआईएमआईएम सांसद Asaduddin Owaisi ने फिराक गोरखपुरी का जिक्र कर सीएम योगी को लगभग आईना दिखाया गया है। आइए हम आपको AIMIM चीफ के बयान और CM Yogi पर साधे गए निशाना के बारे में विस्तार से बताते हैं।
CM Yogi के ‘कठमुल्ला’ बयान पर बिफरे सांसद Asaduddin Owaisi
असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि “यह स्पष्ट है कि यूपी के सीएम को उर्दू नहीं आती है। लेकिन वह वैज्ञानिक क्यों नहीं बने। इसका जवाब तो वही दे सकते हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जिस विचारधारा से आते हैं, उस विचारधारा के किसी भी व्यक्ति ने इस देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया। वह गोरखपुर से आते हैं। रघुपति सहाय ‘फिराक’ भी उसी गोरखपुर से आते हैं। वह उर्दू के मशहूर शायर थे, लेकिन मुस्लिम नहीं थे। यह टिप्पणी CM Yogi की बौद्धिक क्षमता को दर्शाती है।” Asaduddin Owaisi द्वारा की गई इस टिप्पणी को लेकर अब खूब खबरें बन रही हैं। एआईएमआईएम चीफ ने फिराक गोरखपुरी का जिक्र कर बेहद करीने से यूपी सीएम को घेरने की कोशिश की है।
ओवैसी ने कहा है कि “यूपी सीएम को यह भी नहीं पता कि उर्दू उत्तर प्रदेश की संस्कृति का हिस्सा है। आरएसएस और बीजेपी के लोग नहीं जानते कि उर्दू अन्य भाषाओं की तरह संविधान द्वारा संरक्षित है। वे नहीं जानते कि हर मुसलमान उर्दू नहीं बोलता है, यह मुसलमानों की भाषा नहीं है। यह इस देश की आजादी की भाषा रही है। यह इस देश की भाषा है। बीजेपी चाहती है कि इस देश का निर्माण एक भाषा, एक धर्म, एक विचारधारा और एक नेता के अनुसार करे।”
उर्दू भाषा पर सीएम योगी द्वारा दिए बयान से मचा था संग्राम
सीएम योगी ने उर्दू का जिक्र कर कहा था कि हम युवकों को वैज्ञानिक बनाना चाह रहे हैं। लेकिन एक ऐसा तबका है जो कठमुल्लापन को बढ़ावा दे रहा है। CM Yogi ने तल्ख अंदाज में कहा था कि यूपी में कठमुल्लापन की संस्कृति नहीं चलेगी। उनके बयान का लबो-लवाब उर्दू भाषा की ओर से इशारा था। मुख्यमंत्री का कहना था कि उर्दू के सहारे देश में कठमुल्लापन को बढ़ावा दिया जा रहा है। यूपी सीएम के इस बयान के बाद अखिलेश यादव, अजय राय समेत विपक्ष के कई नेताओं ने उन पर प्रहार बोला था। इसी फेहरिस्त में अब असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल हो गया है जिन्होंने सीएम योगी को आड़े हाथ लिया है।