Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर आठवीं की छात्रा और उसके शिक्षक का शव होटल में मिला है. अमर उजाला में छपी खबर के अनुसार, दोनों का अफेयर चल रहा था. दोनों ने जहर खा कर जान दी है. जान देने की क्या वजह है इसका कारण सामने नहीं आ सकता है? लेकिन सोशल मीडिया पर जैसे ही यह खबर वायरल हुई वैसे ही यूजर्स को गुस्सा आ गया.
नाबालिग छात्रा के साथ मास्टर का शव होटल में मिला
ये घटना मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली हुई है.लड़की की उम्र 14 साल बताई जा रही है और वह कक्षा आठवीं की छात्रा थी. लड़की नाबालिग है तो वही जी शिक्षक के साथ उसके अफेयर की खबरें हैं उसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है. दोनों का शव द रॉयल रेस्पाइट नाम के होटल में मिला है. इसकी जानकारी तब हुई जब उनसे मिलने एक दोस्त आया था. दोनों ने आत्महत्या कर ली है अभी तक तो खबरें यही निकलकर आ रही है. लड़के का नाम चंद्रभान है वह ज्वालाजीपुरम का रहने वाला था. वहीं, लड़की बन्नादेवी क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी बताई जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.खबर सामने आ रही है कि, जिस स्कूल में छात्रा पढ़ती थी उसी में चंद्रभान उसे पढ़ता था उसके बाद वह उसके घर में कोचिंग पढ़ने जाती थी. यहीं पर दोनों के रिश्ते बने.
Aligarh News से मची सनसनी
खेरेश्वर चौराहा के पास मौजूद होटल रूम में दोनों का शव मिला है. खबरों की मानें तो लड़की घर से स्कूल जा रही हूं कहकर निकली थी. इस घटना से जुड़ी हुई जानकारी जैसे ही लोगों तक पहुंची वैसे ही जिले सहित पूरे इलाके में सनसनी मच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों में दुख का माहौल है।