Alok Singh: मामूली सी बहस और शख्स की हत्या, जी हां, महाराष्ट्र के मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम को ऐसी घटना घटी, जिसने सभी को एक बार फिर सोचने पर मजबूर किया। क्या देश के लोगों में बहुत अधिक गुस्सा है? बिल्कुल भी समझ नहीं है? मुंबई की लोकल ट्रेन में शनिवार को ट्रेन के गेट के पास हुई प्रोफेसर आलोक सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ बीएनएस यानी भारतीय न्याय सहिंता के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Alok Singh की हत्या के आरोपी को मिली 5 दिन की पुलिस हिरासत
‘Hindustan Times’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बीएनएस की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।पुलिस ने बताया है कि आलोक सिंह की हत्या के मामले में आरोपी ओमकार शिंदे को 24 जनवरी को हुए अपराध के लिए पश्चिमी उपनगर के कुरार इलाके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मेटल पॉलिशिंग का काम करने वाला मजदूर है।
मुंबई पुलिस ने रविवार को बताया, ‘कॉलेज प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह, जिन्हें मलाड स्टेशन पर लोकल ट्रेन से उतरते समय जगह को लेकर मामूली बात पर एक यात्री ने कथित तौर पर चाकू मार दिया था, उन्होंने अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए डिनर का प्लान बनाया था।’
आलोक सिंह की हत्या के घर और गांव में पसरा मातम
रिपोर्ट में बताया गया है कि कॉलेज प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह की हत्या की खबर सामने आने के बाद मुंबई का मलाड ईस्ट के कुरार गांव में प्रताप नगर उस समय गम में डूब गया, जब 33 साल के कॉलेज प्रोफेसर का शव गांव में पहुंचा। बताया जा रहा है कि पीड़ित की पत्नी समेत परिजनों की आंखें गम के सागर में डूब गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि शुरू में रिश्तेदारों ने आलोक की पत्नी को बताया कि उसकी मौत दुर्घटना में हुई है। मगर पीड़ित के अंतिम संस्कार के बाद करीबियों ने आलोक की पत्नी को सच बताते हुए बताया कि पीड़ित को चाकू घोपकर मारा गया है। वहीं, पुलिस के मुताबिक, पीड़ित के पिता, अनिल कुमार सिंह दिल्ली में थे और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सिक्योरिटी टीम का हिस्सा हैं।
