CM Yogi Adityanath: ‘एग्जियम मिशन 4 को सफलता..,’ गणतंत्र दिवस पर बड़ी उपलब्धि का जिक्र कर मुख्यमंत्री का खास संदेश; जानें क्या कहा?

CM Yogi Adityanath ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर एग्जियम मिशन 4 मिशन का जिक्र करते हुए प्रदेशवासियों के नाम खास संदेश जारी किया है।

CM Yogi Adityanath: देश के लगभग सभी हिस्सों में आज गणतंत्र दिवस की धूम है। कहीं परेड की चर्चा हो रही है, तो कहीं नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आयोजित अन्य कार्यक्रमों की। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का खास संदेश सामने आया है। सीएम योगी ने आज रिपब्लिक डे पर अंतरिक्ष से जुड़े एग्जियम मिशन 4 की सफलता का जिक्र किया है। सीएम योगी आदित्यनात ने कहा है कि कैप्टन शुभांशु शुक्ला को उनके अदम्य साहस एवं उत्कृष्ट शौर्य के लिए ‘अशोक चक्र’ से सम्मानित करना सभी देशवासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा है कि कैप्टन शुभांशु की सफलता अगली पीढ़ी को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करती रहेगी।

गणतंत्र दिवस पर CM Yogi Adityanath का खास संदेश!

एग्जियम मिशन 4 का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने इसकी सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सराहना की है। उन्हें नई दिल्ली में प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू द्वारा अशोक चक्र से सम्मानित किए जाने पर सीएम योगी ने बधाई संदेश जारी किया है। 

मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा नई दिल्ली में Axiom Mission4 को सफलता के शिखर तक पहुंचा कर माँ भारती के मस्तक को गर्व से ऊंचा करने वाले उत्तर प्रदेश के गौरव ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी को उनके अदम्य साहस एवं उत्कृष्ट शौर्य के लिए ‘अशोक चक्र’ से सम्मानित होने पर उनका हार्दिक अभिनंदन। आपकी निडरता, प्रतिबद्धता और संयम से भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई उड़ान प्राप्त हुई है।…आपकी यह असाधारण उपलब्धि हमारी भावी पीढ़ी को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करती रहेगी।…आपके स्वर्णिम भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!” सीएम योगी की ये प्रतिक्रिया खूब सुर्खियां बटोर रही है। 

लखनऊ से गोरखपुर तक गणतंत्र दिवस की धूम!

यूपी में आज लखनऊ से गोरखपुर, बस्ती, बलिया, अयोध्या, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर समेत सभी जनपदों में धूम है। इसकी प्रमुख वजह है गणतंत्र दिवस पर आयोजित भव्य कार्यक्रम। स्कूलों से लेकर सरकारी दफ्तरों व अन्य प्रतिष्ठानों तक पर लोग तिरंगे झंडे को सलामी दे रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना प्राण न्योछावर करने वाले वीरों और संविधान को नमन करते हुए देशवासियों को शुभकामना दी है।

Exit mobile version