Home ख़ास खबरें Amrit Bharat Express: खगड़िया, मुजफ्फरपुर ,आरा और बक्सर के लोगों का मायानगरी...

Amrit Bharat Express: खगड़िया, मुजफ्फरपुर ,आरा और बक्सर के लोगों का मायानगरी मुम्बई पहुंचना होगा आसान, जानें कब से शुरु हो रही स्पेशल ट्रेन?

Amrit Bharat Express: बिहार को बहुत ही जल्द दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस मिलने वाली है। इसके शुरु होते ही बिहार के कुछ जिलों से मुम्बई पहुंचना आसान हो जाएगा।

0
Amrit Bharat Express
Picture Credit: Google Amrit Bharat Express

Amrit Bharat Express: सहरसा लोकमान्य तिलक अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन पीएम मोदी 24 अप्रैल को ऑन लाइन कर सकते हैं। ये ट्रेन सहरसा से मुंबई तक चलाई जाएगी। ये स्पेशल ट्रेन 1950 किमी की दूरी को तय करेगी। इस बिहार से मुम्बई जाने वाली इस ट्रेन के स्टेशन Khagaria , Samastipur, Muzaffarpur, Patliputra, Danapur, Arrah , Buxar, Bhusaval होंगे।पहले इस ट्रेन का रुट सहरसा से दिल्ली और अमृतसर बताया जा रहा था। लेकिन बाद में इस ट्रेन का रुट बदल दिया गया। अब ये सहरसा से सीधे मुम्बई जाएगी। ये ट्रेन बिहार से होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन मुम्बई तक दौड़ेगी।

Amrit Bharat Express को इस दिन मिल सकती है हरी झंडी

बिहार से चलने वाली इस अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के समय को लेकर खबर सामने आ रही है कि, ये सुबह 5 बजे से चलेगी।

इसके पहुंचने का समय 3 बजे बताया जा रहा है। यात्रियों को ये लोकमान्य तिलक टर्मिनल पर छोड़ेगी।सहरसा-मुंबई अमृत भारत ट्रेन को लेकर कहा जा रहा है कि, ये हफ्ते में सिर्फ एक ही दिन यानी की शनिवार को ही चलेगी। 22 कोच से लैस ये ट्रेन स्लीपर और जनरल कोच से लैस होगी। इसमें 2 इंजन दिए जा सकते हैं। खबरों की मानें तो इसमें AC नहीं मिलेगी। इसका लुक वंदे भारत ट्रेन की तरह है। रेलवे के इस कदम से उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जो त्योहारों से समय सीट और टिकट की समस्या से जूझते हैं। ये कनेक्टिविटी जोड़ने का काम करेगी।

बिहार से मुम्बई पहुंचना हुआ आसान

अमृत भारत एक्सप्रेस के जरिए यात्री बिहार से मायानगरी मुम्बई 34 से 35 घंटों में पहुंच जाएंगे। इस ट्रेन को पीएम मोदी की तरफ से हरी झंडी दिखाई जा सकती है। इस ट्रेन का किराया 600 के आस-पास हो सकता है। हालांकि अभी तक इसके किराए को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इसके चलने से बिहार यात्रियों को बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा।

Exit mobile version