Vande Bharat Sleeper Train: देश के लगभग सभी राज्यों से वंदे भारत ट्रेन का संचालन जारी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जल्द देश को उसकी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिल सकती है। बता दें कि आम वंदे भारत ट्रेन से यह ट्रेन काफी अलग होगी, वहींं इस ट्रेन को लंबी दूरी तक चलाया जाएगा।
ईटी नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली से पश्चिम बंगाल की हावड़ा तक नई Vande Bharat Sleeper Train चलाई जा सकती है, हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन यह साफ है जल्द यह ट्रेन पटड़ियों पर दौड़ सकती है। मालूम हो कि मीडिया से बातचीत के दौरान खुद रेल मंत्री ने यह साफ कर दिया था, इस साल के अंत तक 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाई जा सकती है।
दिल्ली से हावड़ा के बीच चल सकती है Vande Bharat Sleeper Train
जानकारी के मुताबिक जल्द दिल्ली से हावड़ा के बीच Vande Bharat Sleeper Train चलाई जा सकती है। बता दें कि अभी दिल्ली से हावड़ा के लिए दो प्रीमियम ट्रेनें चलती है, एक है दिल्ली-हावड़ा और दूसरी है दुरंतो एक्स्प्रेस शामिल है। माना जा रहा है कि जल्द Vande Bharat Sleeper Train के रूप में तीसरी प्रीमियम ट्रेन मिलने जा रही है, बता दें कि दिल्ली से हावड़ा की दूरी करीब 1500 किलोमीटर है, जहां पहुंचने में करीब 17 से 25 घंटे तक लग जाते है। वहीं इस ट्रेन से मात्र 14 से 15 घंटे में सफर मूरा कर सकेंगे, अगर इसके अधिकतम स्पीड की बात करें तो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकती है।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की फीर्चस राजधानी, तेजस से भी बेहतर
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी थी कि इस साल के अंत तक 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटड़ी पर दौड़ सकती है। वहीं माना जा रहा है कि जल्द यह ट्रेन दिल्ली और हावड़ा के बीच ट्रेन चल सकती है। बता दें कि अभी भारत के दो सबसे प्रीमियम ट्रेन है, वह है राजधानी और तेजस, लेकिन वंंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरी पर आने के बाद ये दोनों ट्रेनें फेल हो जाएंगी, हम ऐसा इसलिए कह रहे है कि क्योंकि इस ट्रेन में सबसे आधुनिक फीचर्स है, जैसे – सीसीटीवी कैमरे, हाईटैक दरवाजे, आरामदायक सीट, एलएचबी कोच, 160 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार समेत कई आधुनिक सुविधाएं शामिल है।
दिल्ली – हावड़ा Vande Bharat Sleeper Train का संभावित रूट
अगर दिल्ली – हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के संभावित रूट की बात करें तो यह दिल्ली से चलकर कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया जंक्शन, धनबाद जंक्शन, आसनसोल जंक्शन होते हुए हावड़ा पहुंचेगी। वहीं इस ट्रेन में 11 बोगी 3एसी, 4 बोगी 2एसी और 1 बोगी 1एसी की की हो सकती है, हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान बाकी है।