Home टेक Realme 14T 5G: 300% अल्ट्रा वॉल्यूम मोड के साथ वाटरप्रूफ स्मार्टफोन जल्द...

Realme 14T 5G: 300% अल्ट्रा वॉल्यूम मोड के साथ वाटरप्रूफ स्मार्टफोन जल्द बन सकता है शहंशाह, 50MP AI पावर्ड कैमरा करेगा धूम-धड़ाका!

Realme 14T 5G: 300% अल्ट्रा वॉल्यूम मोड के साथ वाटरप्रूफ स्मार्टफोन जल्द शहंशाह बन सकता है। 50MP AI पावर्ड कैमरा धूम धड़ाका कर सकता है।

0
Realme 14T 5G
Photo Credit: Realme, Realme 14T 5G

Realme 14T 5G: रियलमी 14 स्मार्टफोन सीरीज में जल्द ही एक नया सदस्य जुड़ने वाला है। जी हां, रियलमी 14 टी 5जी को लेकर रियलमी फैन्स के बीच काफी उत्साह है। फोन मेकर ने इस फोन के कई स्पेक्स को रिवील कर दिया है। इसमें सबसे यूनिक फीचर की सबसे अधिक चर्चा है। Realme 14T 5G India Launch के ऐलान के साथ ही कंपनी ने बताया है कि इसमें 300% अल्ट्रा वॉल्यूम मोड दिया जाएगा। इस सुविधा की मदद से लोग किसी भी भीड़ वाली जगह पर आसानी से दूसरी तरफ की बात सुन सकते हैं। रियलमी 14 टी 5जी की इंडिया लॉन्च 25 अप्रैल 2025 रखी गई है।

Realme 14T 5G सेगमेंट में पहली बार देगा IP69 रेटिंग

नामी स्मार्टफोन मेकर ने रियलमी 14 टी 5जी को लेकर कहा है कि इस फोन को वाटरप्रूफ स्मार्टफोन के तौर पर उतारा जाएगा। इसके लिए इसमें IP69 रेटिंग दी गई है। अगर यह मोबाइल पानी के गहरे पुल में गिर जाता है, तो भी फोन को कोई नुकसान नहीं होगा। Realme 14T 5G India Launch की चर्चा के बीच बताया जा रहा है कि इसे सेगमेंट में पहली बार पेश किया जाएगा। रियलमी 14 टी 5जी की इंडिया लॉन्च डेट सामने आने के बाद इसकी स्पेशल खूबियों की जमकर बातचीत हो रही है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर लोगों का दिल जीत सकता है। फोन मेकर ने दावा किया है कि इसकी बैटरी सुबह से लेकर रात तक आसानी से चलेगी। इसकी थिकनेस 7.97mm रहेगी।

स्पेक्सरियलमी 14 टी 5जी के संभावित फीचर्स
चिपसेटMedia Dimensity 6300
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
स्क्रीन6.7 इंच
बैटरी6000mAh
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP

रियलमी 14 टी 5जी इन कलर्स के साथ लेगा धमाकेदार एंट्री

अपकमिंग Realme 14T 5G मोबाइल की स्क्रीन में पहली बार अब तक की सबसे ब्राइटेस्ट एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। रियलमी ने अपनी साइट पर बताया है कि इन खूबियों की वजह से यूजर्स फोन को खरीदने के लिए मजबूर हो सकते हैं। यह फोन Silken Green, Violet Grace और Satin Ink के साथ धमाका कर सकते हैं। 50MP AI पावर्ड कैमरा मोबाइल फोटोग्राफर्स की पहली पसंद बन सकता है। Realme 14T 5G India Launch डेट से पहले कई अन्य फीचर्स सामने आ सकते हैं। रियलमी 14 टी 5जी की इंडिया लॉन्च से पहले इसके दाम पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

Exit mobile version