Anmol Bishnoi: देश के मोस्ट वान्टेड अपराधियों में शामिल अनमोल बिश्नोई जल्द ही भारत आ सकता है। बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया है। ‘NDTV’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई के भाई पर कम से कम 18 अपराधिक मामले भारत में दर्ज हैं। इनमें महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला भी शामिल है। अनमोल बिश्नोई के भारत में आने से पहले बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बड़ा बयान दिया है। एनसीपी नेता और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा, ‘गैंगस्टर को मुंबई लाकर उससे पूछताछ की जानी चाहिए, ताकि पता चल सके कि असली मास्टरमाइंड कौन है।’
Anmol Bishnoi बोले- मैंने अधिकारियों को इसकी सूचना दी
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कहा, ‘वह कई महीनों से अनमोल के बारे में अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क कर रहे थे और उन्हें बताया था कि यह गैंगस्टर अपने पिता की हत्या के मामले में वांछित है।’ उन्होंने कहा, ‘आज हमें उनसे एक मेल मिला कि अनमोल बिश्नोई अब उनके साथ नहीं हैं और संघीय सरकार उन्हें देश से निकाल रही है। उनसे यह मेल मिलने के बाद मैंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अधिकारियों को इसकी सूचना दी।’
हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि इस हत्या का मास्टरमाइंड कौन है-अनमोल बिश्नोई
एनसीपी नेता और पूर्व एमएलए जीशान सिद्दीकी ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि उसे भी मुंबई लाया जाएगा। अनमोल बिश्नोई और मेरे पिता का एक-दूसरे से कोई लेना-देना नहीं था। अनमोल बिश्नोई ने यह किया है और मुंबई पुलिस ने उसका नाम लिया है, इसलिए हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि इस हत्या का मास्टरमाइंड कौन है। मुझे विश्वास है कि एक बार जब वह भारत आ जाएगा, तो मुझे यकीन है कि कानूनी व्यवस्था हमें न्याय दिलाएगी।’
मालूम हो कि बीते साल अक्टूबर में मुंबई के बांद्रा स्थित जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोली लगने से एनसीपी में शामिल रहे बाबा सिद्दीकी की मौत हो गई थी। अनमोल के भाई के नेतृत्व वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी और पुलिस ने अपनी चार्जशीट में अनमोल को मुख्य साजिशकर्ता बताया था।
