Home ख़ास खबरें Anurag Dhanda: ‘बड़े भाई दलबीर नेहरा जी असमय हमारा साथ छोड़ कर..’...

Anurag Dhanda: ‘बड़े भाई दलबीर नेहरा जी असमय हमारा साथ छोड़ कर..’ कार्यकर्ता की मौत पर आप नेता ने जताया दुख; जानें पूरी डिटेल

Anurag Dhanda: आम आदमी पार्टी के के मज़बूत कार्यकर्ता जिनका नाम दलबीर नेहरा जी था, उनका मौत हो गई। इसकी जानकारी अनुराग ढांडा ने दी।

Anurag Dhanda
Anurag Dhanda - फाइल फोटो

Anurag Dhanda: आम आदमी पार्टी के के मज़बूत कार्यकर्ता जिनका नाम दलबीर नेहरा जी था, उनका मौत हो गई है। इसकी जानकारी खुद आप राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी। बता दें कि दलबीर नेहरा पार्टी के लिए हमेशा आगे रहते थे। हालांकि आप नेताओं ने दलबीर नेहरा जी की मौत पर दुख जताया है, और परिवार के साथ अपनी संवेदना जाहिर की है।

दलबीर नेहरा जी असमय मौत पर आप नेता Anurag Dhanda ने जताया दुख

आप राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “आम आदमी पार्टी के मज़बूत कार्यकर्ता और हमारे बड़े भाई दलबीर नेहरा जी असमय हमारा साथ छोड़ कर चले गये।

आज उनके परिवार से मुलाक़ात हुई। उनका जाना पार्टी व परिवार दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दुख में हम सब परिवार के साथ खड़े हैं।ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे”।

अनुराग ढांडा ने अरविंद केजरीवाल पोस्ट किया ट्वीट

बता दें कि आप नेता अनुराग ढांडा ने अपने सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल का एक ट्वीट शेयर किया, जिसमे लिखा था कि “देश में पिछले 75 साल में ऐसा सिस्टम बन गया कि एक भी सरकारी काम बिना रिश्वत या बिना चक्कर काटे नहीं होता।

अब पंजाब में लोगों को अफसरशाही से मुक्ति मिलेगी जहां सिर्फ एक कॉल पर लाइसेंस, और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी 56 तरह की सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी”।

Exit mobile version