Home Viral खबर Maharashtra Viral Video: एमएनएस कार्यकर्ता का हिंदी भाषी महिला पर जुल्म, ऑफिस...

Maharashtra Viral Video: एमएनएस कार्यकर्ता का हिंदी भाषी महिला पर जुल्म, ऑफिस में सरेआम थप्पड़ जड़ने के बाद दी गई ये धमकी

Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र में हिंदी भाषी महिला के साथ एमएनएस ऑफिस में की गई गुंडागर्दी, थप्पड़ मारते हुए देखा गया, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल तो भड़क उठे लोग। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Maharashtra Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Maharashtra Viral Video

Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर एक के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। ऐसे में एक बार फिर से एमएनएस ऑफिस में गुंडागर्दी देखी गई जहां कार्यकर्ता द्वारा हिंदी भाषी महिला पर थप्पड़ जड़ा गया। सरेआम न सिर्फ माफी मंगवाई गई बल्कि थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया है जिसे देखकर निश्चित तौर पर लोग हैरान रह गए हैं। महाराष्ट्र वायरल वीडियो ने लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया है। भाषा संबंधी विवाद की वजह से एक बुजुर्ग महिला को थप्पड़ तक खानी पड़ गई। आइए जानते हैं पूरी खबर डिटेल्स में क्या है।

महाराष्ट्र वायरल वीडियो में बेचारी महिला को मांगनी पड़ गई माफी

दरअसल महाराष्ट्र वायरल वीडियो में महिला यह कहती हुई नजर आती है कि “रेलवे स्टेशन पर मेरे साथ कुछ हुआ मैंने किसी को हर्ट किया है। मैंने उसको गाली गलौज भी दिया। मेरा हाथ भी उठा है उसके ऊपर जिसकी वजह से मैं पूरे महाराष्ट्र और महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांगती हूं। थैंक यू।” इतना कह कर जब महिला वहां से चलने लगती है तब कार्यकर्ता की तरफ से थप्पड़ मार दिया जाता है। निश्चित तौर पर महाराष्ट्र वायरल वीडियो हैरान कर देगा जहां महिला द्वारा माफी मांगने के बावजूद जिस तरह की आपत्तिजनक हरकत की जा रही है यह लोगों के दिमाग को हिला देने के लिए काफी है।

आखिर क्या है Maharashtra Viral Video को लेकर पूरा मामला

‘ठाणे के कलवा रेलवे स्टेशन पर धक्के का विवाद भाषा की लड़ाई बना! एमएनएस कार्यकर्ता स्वरा कटे ने पति अर्जुन कटे को ट्रेन में धक्का-मुक्‍की करने वाली हिंदी भाषी महिला को एमएनएस ऑफिस में बुलाकर माफी मंगवाई, और फिर थप्पड़ जड़ दिया। और दोबारा ऐसी भाषा किसी महाराष्ट्रीयन के लिए ना इस्तेमाल करने की चेतावनी दी!. वीडियो ndtvindia x सोशल मीडिया पर वायरल’ कैपश्न के साथ महाराष्ट्र वायरल वीडियो को जारी किया गया जिसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है। वहीं इस वीडियो पर खूब लाइक्स मिल रहे हैं और लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version