Home Viral खबर Mumbai Viral Video: MNS के कार्यकर्ताओं ने कोचिंग सेंटर के मालिक को...

Mumbai Viral Video: MNS के कार्यकर्ताओं ने कोचिंग सेंटर के मालिक को कूटा, देख यूजर्स बोले ‘प्राइवेट स्कूल में जाने की औकात…’

Mumbai Viral Video: मराठी भाषा विवाद के बाद अब MNS के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोचिंग सेंटर के मालिक को पीटा गया है। वो बुरी तरह से उसे मार रहे हैं। वायरल वीडियो देख यूजर्स को गुस्सा आ रहा है।

Mumbai Viral Video
Mumbai Viral Video: Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x

Mumbai Viral Video: पिछले कुछ दिनों से Raj Thackeray की पार्टी MNS के कार्यकर्ता कभी लोगों को जबरदस्ती मराठी बोलने के लिए मजबूर करते हैं तो कभी, बेवजह कानून को अपने हाथ में लेकर अराजकता फैला रहे हैं। सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं की इस तरह की गुंडागर्दी बढ़ती ही जा रही है। इस बीच एक ऐसा ही नया वीडियो सामने आया है। इसमें वो कोचिंग सेंटर के संचालक को बुरी तरह से पीट रहे हैं। संचालक पर ज्यादा फीस वसूलने का आरोप है। ये घटना मुम्बई की बताई जा रही है। वीडियो देख यूजर्स बोल रहे हैं कि, इनकी प्राइवेट स्कूल में जाने की औकात नहीं है।

MNS के कार्यकर्ता ने अब कोचिंग संचालक को पीटा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो एक्स पर Ghar Ke Kalesh ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी दी है कि, “मुंबई के कल्याण में मनसे कार्यकर्ताओं ने एक कोचिंग सेंटर के संचालक को थप्पड़ मारा। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कोचिंग सेंटर की फीस बहुत ज़्यादा है और संचालक छात्रों को धोखा दे रहा है।”

Watch Video

ये घटना ‘सिद्धार्थ लॉजिक’ नाम की कोचिंग क्लास से जुड़ा हुआ बता जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, MNS के कार्यकर्ता संचालक पर पहले तो थप्पड़ बरसाते हैं। इसके बाद उसे पीट देते हैं। आस-पास अन्य छात्र भी मौजूद हैं। वो अपने फोन में वीडियो बना रहे हैं। कोचिंग संचालक पर बच्चों से झूठ बोलकर ज्यादा फीस वसूलन का आरोप हैं।

Mumbai Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल

MNS के कार्यकर्ताओं के इस वायरल वीडियो को एक्स पर जब यूजर्स ने देखा तो वो गुस्से से लाल हो गए और अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। एक यूजर लिखता है, ‘प्राइवेट स्कूल में जाने की औकात नहीं है इनकी।’ दूसरा लिखता है, “मुबई में एमएनएस का गुंडाराज चरम पर है यह किसी महिला या बुजुर्ग को भी नही देख रहे है !! आखिर यह कब तक चलेगा??” तीसरा लिखता है, प्योर गुंडागर्दी।

Exit mobile version