Home Viral खबर Maharashtra Viral Video: बस ड्राइवर ने अश्लीलता की हदें की पार, टिकट...

Maharashtra Viral Video: बस ड्राइवर ने अश्लीलता की हदें की पार, टिकट बुकिंग से महिला का नंबर निकालकर भेजी गंदी वीडियो, अब हुई सरेआम धुलाई

Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र में एक बस चालक ने गंदी हरकत की है। उसमे टिकट बुकुिंग रिकॉर्ड से महिला का नंबर निकालकर अश्लील वीडियो को भेजा, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई हुई है।

Maharashtra Viral Video
Maharashtra Viral Video: Picture Credit: NDTV India X

Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बस ड्राइवर ने टिकट बुकिंग रजिस्टर से महिला का नंबर निकाला, इसके बाद उसे अश्लील मैसेज के साथ गंदे वीडियो भेजने लगा। महिला ने फिर बस चालक की सरेआम सड़क पर धुलाई कर दी। इसके साथ ही दुनिया को ये भी दिखाया कि, वो कितना गंदा आदमी है। महिला के द्वारा पिटाई का ये वायरल वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरिंदे बस ड्राइवर को महिला ने पीटा

इस महाराष्ट्र वायरल वीडियो को NDTV India ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “मोबाइल पर भेजता था अश्लील वीडियो.. महाराष्ट्र : मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने पर गुस्साई महिलाओं ने बस चालक को जड़े थप्पड़। टिकट बुकिंग रिकॉर्ड से नंबर ढूंढकर उसपर भेजता था अश्लील वीडियो। ”

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो महिलाएं मिलकर बस चालक को पीट रही है। इसके साथ ही इस घटना को कोई कैमरे में रिकॉर्ड भी कर रहा है। इस दौरान अपनी गंदी हरकत पर बस ड्राइवर खामोश खड़ा है। इस घटना पर जब लोगों की नजर पड़ी को उन्हें काफी गुस्सा आ गया।

Maharashtra Viral Video देख यूजर्स कर रहे महिलाओं का सपोर्ट

महिलाओं के साथ गंदी हरकत करने वाले इस युवक के पिटाई के वायरल वीडियो पर को 18 सितंबर को अपलोड किया गया था। इस पर 31000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, हवश का भूत उतर गया होगा।
सरेआम बेईज्जत होना अच्छा लगता है इनलोगों को। दूसरा लिखता है, दो चार हाथ और लगा दे. मेरे तरफ से। तीसरा लिखता है, वाह रे कलुयग। इस वीडियो को देख लोग महिला का समर्थन कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version