Home Viral खबर Viral Video: ‘बदमाशी कर रहे..’! बिना टिकट ट्रेन में बैठी महिला ने...

Viral Video: ‘बदमाशी कर रहे..’! बिना टिकट ट्रेन में बैठी महिला ने गाली देते हुए काटा बवाल, देखें कैसे औरत होने का उठा रही फायदा?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। वो बिना टिकट ट्रेन में बैठी हुई है और खुद को कानून से जुड़ा बता रही है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Mayank Burmee एक्स

Viral Video: ट्रेन में कुछ लोग अकसर बिना टिकट बैठ जाते हैं। लेकिन उसके बाद रेलवे के कर्मचारियों और यात्रियों को तंग करते हैं। इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही है। इसमें एक महिला ट्रेन में बिना टिकट बैठ गई। इसके बाद उसने टीटीई को गाली भी दी और धमकी भी दी है। महिला ने काफी देर तक रेलवे अधिकारियों के साथ बदतमीजी की है ।महिला खुद को वकील बता रही थी और कोर्ट की धमकी दे रही थी।

बिना टिकट ट्रेन में बैठी महिला ने मचाया बवाल

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर Mayank Burmee नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि, जब महिला से कहा जा रहा है कि, टिकट दिखाओ को वो बातों को टाल रही है। इसके साथ ही रेलवे अधिकारियों के साथ लड़ भी रही है। वीडियो में मौजूद तमाम सारे लोगों का कहना है कि, वो अपने औरत होने का फायदा उठा रही है। महिला रेलवे के अधिकारियों से बदतमीजी कर रही है।टीटीई का कहना है कि, महिला ने गाली भी दी है। महिला सिर्फ रेलवे के कर्मचारियों से ही नहीं भिड़ी बल्कि वो आस-पास मौजूद यात्रियों के साथ भी बदतमीजी करती हुई दिखी है। इस वीडियो में महिला की गुंडागर्दी साफ देखी जा सकती है।

वायरल वीडियो पर रेलवे ने दी प्रतिक्रिया

इस घटना के वायरल वीडियो को 17 सितंबर को अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 21 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। “रेलवे सेवा ने भी इस घटना पर कमेंट किया है। इसके साथ ही एक्स पर लिखा है, “असुविधा के लिए हमें खेद है! रेलवे इस तरह का अनुभव प्रदान करने का प्रयास नहीं करता। कृपया विवरण (पीएनआर/यूटीएस नंबर) और मोबाइल नंबर, बेहतर होगा कि आप डीएम के माध्यम से साझा करें। आप अपनी समस्या का त्वरित समाधान पाने के लिए सीधे https://railmadad.indianrailways.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।” महिला की हरकत देख लोगों को गुस्सा आ रहा है। एक यूजर लिखता है, ‘चैन खींचकर इसे जंगल में उतार देना चाहिए’। दूसरा लिखता है, ‘ये औरत नॉर्मल नहीं लग रही है।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version