Asaram Bapu: सभी पाबंदियों के बीच राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। आपको बता दें कि अभी Asaram Bapu 17 दिनों की पैरोल पर थे। वहीं 1 जनवरी 2025 को ही जोधपुर के जेल में दुबारा गए थे। वहीं अब 6 दिन बाद एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। बताते चले कि जोधपुर पुलिस ने साल 2013 बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया था।
Asaram Bapu को मिली अंतरिम जमानत
गौरतलब है कि जमानत की मांग को लेकर आसाराम बापू के वकीलों ने कहा कि उन्हें कई प्रकार की गंभीर स्वास्थ्य परेशानी है। बता दें कि इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की पीठ ने की। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू को 31 मार्च 2025 तक अंतरिम जमानत दे दी है, ताकि अस्पताल में उनका इलाज किया जा सकें।
जेल के बाहर यह नहीं कर सकेंगे आसाराम बापू
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कुछ शर्तों पर Asaram Bapu को जमानत दी गई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आसाराम अपने अनुयायियों से नहीं मिल सकेंगे। साथ की उनके स्थान की जानकारी नहीं दी जाएगी जहां उनका इलाज चलेगा। गौरतलब है कि स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के कारण आसाराम को कई बार गुजरात के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दुष्कर्म के आरोप में मिली है आजीवन कारावास की सजा
साल 2013 में जोधपुर पुलिस ने एक 16 साल की लड़की से रेप करने के आरोप में आसाराम बापू को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मालूम हो कि उस दौरान भी स्वास्थय संबंधित समस्याओं को लेकर कई बार Asaram Bapu ने जमानत की अर्जी दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने ठुकरा दिया था।