Home देश & राज्य Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुआ जमकर मतदान, जानें...

Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुआ जमकर मतदान, जानें किस राज्य में कितने प्रतिशत पड़ा वोट

Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ हुआ मतदान, इनते प्रतिशत लोगों ने किया वोट, जानें क्या है पूरा आंकड़ा

0

Assembly Election 2023: आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं के भाग्य का फैसला हो रहा है। बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर करीब 2,533 उम्मीदवारों की शाख दाव पर है। तो वहीं छत्तीसगढ़ में आज चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए करीब 70 सीटों पर वोटिंग हुई।

जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान

मध्य प्रदेश की सबसे पहले बात करें तो आज कई दिग्गज नेताओं की शाख पर है। जिनमें से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जैसे नेता शामिल है। वहीं छत्तीसगढ़ में चुनाव की बात करें, तो आज यहां पर अंतिम चरण की वोटिंग की हुई है। जोकि शाम 5 बजे तक चली है।

चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 5:00 बजे तक कुल 71.6 फीसदी मतदाताओं ने अपना मतदान किया। तो वहीं छत्तीसगढ़ में 67.97 फीसदी लोगों ने वोट डाला है।

कई नेताओं की है अग्नि परीक्षा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले के मतदान केंद्रों पर अब वोटिंग समाप्त हो गई है। इन इलाकों में भी कई मतदाताओं ने आगे बढ़कर मतदान किया है और अच्छी मात्रा में यहां पर वोट पड़े हैं।

जानकारी के लिए बता दे कि छत्तीसगढ़ में आखिरी यानी कि दूसरे चरण की वोटिंग हुई जिसमें 70 सीटों पर मतदान किया गया। इसमें कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन से चुनाव लड़ रहे हैं। तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सक्ती और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव अंबिकापुर और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कई साहित्य कई मंत्रियों की शाख दाव पर लगी हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version