सोमवार, सितम्बर 9, 2024
होमख़ास खबरेंBadlapur Protest: शर्मनाक! ठाणे में 2 छात्राओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न...

Badlapur Protest: शर्मनाक! ठाणे में 2 छात्राओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न से मचा बवाल, प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

Date:

Related stories

MCA चीफ Amol Kale के निधन से मुंबई में पसरा सन्नाटा, डिप्टी CM देवेन्द्र फडणवीस ने भी दी श्रद्धांजलि; देखें वीडियो

Amol Kale: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले का बीते दिनों, न्यूयॉर्क में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गया था। इसके बाद आज उनके पार्थिव शरीर को मुंबई में स्थित उनके आवास पर लाया गया है जहां लोग उनके अंतिम दर्शन करने को जुट रहे हैं।

Badlapur Protest: कोलकाता रेप केस मामले के बीच अब महराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में पढ़ने वाली नर्सरी क्लास की 2 छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस खबर के बाद स्थानीय लोग गुस्से में है। बड़ी संख्या में लोग इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। हालांकि पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा

गौरतलब है कि बदलापुर के एक निजी स्कूल में सफाईकर्मी द्वारा दो छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह घटना 12 – 13 अगस्त की है। इस घटना के तुरंत बाद क्रोधित माता पिता और कुछ स्थानीय लोगों के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पुहंचे। हालांकि वरिष्क पुलिस ने कथित तौर पर POSCO मामला होने के बावजूद एफआईआर दर्ज करने में देरी की। इसके बाद इंस्पेक्टर के तुरंत तबादला कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद पूरे बदलापुर में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बदलापुर रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन रोक दी।

प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “महाराष्ट्र के बदलापुर में स्कूल परिसर में दो युवा लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया गया; पूरा राज्य आक्रोशित है और न्याय चाहता है।

मैं एक बार फिर राष्ट्रपतिbhvn से आग्रह करती हूं कि महाराष्ट्र शक्ति आपराधिक कानून को मंजूरी देने के लिए, किसी अन्य बच्चे या महिला को इस उपहास का सामना नहीं करना पड़ेगा। महिलाओं की सुरक्षा की अनदेखी जारी रखना राज्य सरकार के लिए शर्म की बात है”।

अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लें

प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा कि ‘ये नर्सरी में पढ़ने वाली लड़कियां थीं, ये घटना स्कूल परिसर में घटी, हमारे समाज में बीमार विकृत लोग चाहते हैं कि महिलाएं ‘सभ्य तरीके’ से कपड़े पहनें, ‘सुरक्षित घंटों’ के दौरान बाहर निकलें और ‘सुरक्षित क्षेत्रों’ में काम करें, अपनी ‘सुरक्षा’ की जिम्मेदारी खुद लें, इस पर आप क्या कहेंगे’? वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Latest stories