Wednesday, January 15, 2025
Homeख़ास खबरेंBangladesh Violence: हिंदुओं के खिलाफ हिंसा से जुड़े सवाल को अनसुना कर...

Bangladesh Violence: हिंदुओं के खिलाफ हिंसा से जुड़े सवाल को अनसुना कर गए Farooq Abdullah! जानें क्यों किया PM Modi का जिक्र?

Date:

Related stories

क्या J&K में लहराता था Pakistan का झंडा? Kangana Ranaut ने साझां की खास तस्वीर; BJP-Congress शासन के बीच बता दिया बड़ा फर्क

Kangana Ranaut: जम्मू-कश्मीर के अतीत और वर्तमान को लेकर सियासी गलियारों में आज भी चर्चा का बाजार गर्म रहता है। केन्द्र की ओर से जम्मू-कश्मीर की बदली तस्वीर पेश की जाती है, तो वहीं विपक्ष बदहाली का जिक्र कर पलटवार करता है। इन्हीं वार-पलटवार के बीच BJP सांसद कंगना रनौत की एंट्री हो गई है।

EVM पर Congress के सहयोगी CM Omar Abdullah के बदले सुर! Z-Morh Tunnel के उद्घाटन सत्र में PM Modi की जमकर की तारीफ

Omar Abdullah: सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन कई राजनीतिक संभावनाओं के द्वार खोल रहा है। ऐसी संभावना राजनीतिक बयानबाजी को देखते हुए लगाई जा रही है। दरअसल, आज Z-Morh Tunnel के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की भर-भरकर तारीफ की है।

Jammu-Kashmir में पर्यटकों को PM Modi की सौगात! जानें Z-Morh Tunnel अर्थव्यवस्था को दुरुस्त कर कैसे साबित होगा मील का पत्थर?

Z-Morh Tunnel: उत्तर भारत में जहां एक ओर महाकुंभ के शुरुआत की धूम है, तो वहीं जम्मू-कश्मीर में आज बहुप्रतिक्षित जेड मोड़ टनल सुर्खियों का विषय बना है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर 2700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले 6.4 किमी लंबे जेड मोड़ टनल, सोनमर्ग का उद्घाटन करने वाले हैं।

Chinmoy Krishna Das: जेल में ही रहेंगे हिंदू संत! Chattogram कोर्ट के फैसले पर छिड़ा संग्राम, TMC MP Abhishek Banerjee ने जताई चिंता

Chinmoy Krishna Das: क्या हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को जमानत मिलेगी? क्या ISKCON के पूर्व पुजारी जेल से बाहर आ जाएंगे? इस तरह के कई सवाल तब उठे जब Chattogram Court में चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका को लेकर सुनवाई की बात सामने आई।

Bangladesh Protest: ‘जुलाई क्रांति’ की सुगबुगाहट से छिड़ा संग्राम! क्या Sheikh Hasina के बाद Muhammad Yunus शासन का होगा तख्तापलट?

Bangladesh Protest: बांग्लादेशी आवाम एक बार फिर सड़कों पर उतर चुकी है और इसी के साथ लोगों के सामने लग गया है सवालों का अंबार। Sheikh Hasina सरकार के तख्तापलट के बाद क्या मोहम्मद युनुस भी इसका शिकार होंगे?

Bangladesh Violence: हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का दौर जारी है। बांग्लादेश में कंटरपंथियों द्वारा अंजाम दिए जा रहे इस कृत्य की भर्त्सना जोरों पर है। भारत की ओर से भी विदेश मंत्रालय लगातार हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ आवाज उठ रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में इसके खिलाफ आवाज गूंज रही हैं। हालांकि, इसी बीच केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। दरअसल, J&K में सत्तारुढ़ दल नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के चीफ फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हिंसा से जुड़े सवाल को अनसुना करते नजर आए। मीडिया द्वारा बांग्लादेश में हिंसा (Bangladesh Violence) के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) का जिक्र किया। फारूक अब्दुल्ला के इस बयान को लेकर अब खूब खबरें बन रही हैं।

Bangladesh Violence से जुड़े सवाल पर क्या बोल गए Farooq Abdullah?

पूर्व सीएम व नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने आज बांग्लादेश में चल रही हिंसा (Bangladesh Violence) से जुड़े सवाल को लगभग अनुसान कर दिया। फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि “मैंने इसके बारे में (बांग्लादेश नें हिंदुओं के खिलाफ हिंसा) नहीं सुना है। मुझे नहीं पता, इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। आपको इस बारे में प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए।”

BSP चीफ Mayawati ने भी बांग्लादेश के वर्तमान हालात पर जताई चिंता

यूपी की पूर्व सीएम व बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायवती ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर आवाज उठाने का काम किया है।

BSP प्रमुख मायावती (Mayawati) का कहना है कि “बांग्लादेश में बड़ी संख्या में हिंदू अपराध का शिकार हो रहे हैं। इनमें से ज्यादातर दलित और कमजोर वर्ग के लोग हैं। कांग्रेस पार्टी पहले चुप थी और अब मुस्लिम वोटों के लिए चिल्ला रही है। इस मामले में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ऐसी स्थिति में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। ताकि जो दलित वर्ग के लोग शोषण का शिकार हो रहे हैं उन्हें ये कष्ट न सहना पड़े। या फिर अंतरिम सरकार ने वार्ता कर शोषित लोगों को भारत वापस लाया जाए।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories