सोमवार, दिसम्बर 22, 2025
होमख़ास खबरेंDelhi Dehradun Expressway खुलने से पहले नजदीकी इलाकों की कैसे चमक रही...

Delhi Dehradun Expressway खुलने से पहले नजदीकी इलाकों की कैसे चमक रही किस्मत? स्थानीय लोगों के खिले चेहरे

Date:

Related stories

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली से उत्तरखंड को जोड़ने वाला दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे बहुत जल्द खुलने वाला है। करीब 210 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे का सारा काम निबट चुका है। साल 2026 के जनवरी माह में इसका उद्घाटन पीएम मोदी कर सकते हैं। इसके खुलते ही देहरादून और दिल्ली के बीच सफर करने में जो समय अभी 6 घंटे लगता है फिर ये ढाई घंटे रह जाएगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे 6 लेन का है।इसका रुट दिल्ली के अक्षरधाम से शुरु होता है। इसके बाद ये उत्तर प्रदेश के बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाता है। वहीं, हरिद्वार के लिए भी लिंक रोड से भी ये कनेक्ट होता है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे उद्घाटन से पहले आस-पास के इलाकों में साफ-सफाई और सौन्दरीकरण का कार्य शुरु हो गया है।

Delhi Dehradun Expressway के उद्घाटन से पहले बड़ी तैयारियां

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से खास तरह की तैयारियां की जा रही हैं। इस रुट पर एंटी-ग्लेयर स्क्रीन लगाई जा रही हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से ये बेहद अहम है। दिल्ली से लेकर देहरादून तक जाने वाले इस रुट पर यात्री की सुविधाओं के लिए काम किया जा रहा है। खराब हुई लाइट्स् के साथ पेंटिग और पुताई की जा रही है। दिल्ली के आस-पास इलाकों का अतिक्रमण हटाया जा रहा है। नए शाइन बॉर्ड के साथ फुटपाथ पर पेंटिग की जा रही है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को लाभ हो रहा है।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे की स्पीड और टोल टैक्स

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे पर करीब 15 दिनों से ट्रायल चल रहा है। यहां का लगभग सारा काम पूरा हो चुका है। उद्घाटन की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे का बजट 12000 हजार करोड़ के आस-पास है। यहां पर चलने वाले वाहनों की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है। वहीं, जो घुमावदार रास्ते हैं उनकी स्पीड 85 किमी तक रखी गई है। ये एक्सप्रेस वे अभी सिर्फ दिल्ली और बागपत के बीच 31 किलोमीटर के आस-पास ही खोला गया है। बहुत जल्द इसे सार्वजनिक रुप से खोल दिया जाएगा। एक्सप्रेस वे खुलने से पहले ही इसका टोल टैक्स आ गया है। कारों के लिए ये 670 रुपए रखा गया है। वहीं, बड़े वाहनों के लिए 1085 रुपए। इसके साथ ही बस और ट्रक के लिए ये टोल टैक्स 2275 रखा गया है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories