Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को लेकर प्रदेशभर में बड़े स्तर पर आयोजन कर रही है। इसी बीच पंजाब सीएम मान ने दसवें सिख गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को याद कर लोगों के साथ एक बड़ी सीख साझा की है। सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपद के पावन दिन की सभी को बधाई दी।
Bhagwant Mann बोले- ‘आइए हम अपने दसवें सम्राट जी की अनमोल शिक्षाओं पर अमल करें’
पंजाब सीएम भगवंत मान ने अपनी एक्स पोस्ट पर लिखा, “हे सिद्ध गुरु, सम्राट दरवेश, धन्य धन्य गुरु, गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपद के पावन दिन पर आप सभी को लाख-लाख बधाई। आइए हम अपने दसवें सम्राट जी की अनमोल शिक्षाओं पर अमल करें, जिन्होंने देश और राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया।”
इससे पहले सीएम मान ने कहा, “हम मानव अधिकारों की रक्षा के लिए महान त्याग और बलिदान देने वाले श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा से मना रहे हैं। मेरी ओर से सारी नानक-नाम लेवा संगत को इन पवित्र समारोहों में शामिल होने का हार्दिक निमंत्रण है।”
भगवंत मान ने विकास कार्यों के लिए वितरित किए 71 करोड़ रुपये के चेक
वहीं, पिछले दिनों सीएम भगवंत मान ने धूरी में साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के चरण-स्पर्श प्राप्त स्थानों वाले 142 गांवों और कस्बों को विकास कार्यों के लिए 71 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए।
इस दौरान सीएम ने कहा, “इन धनराशियों से चरण-स्पर्श प्राप्त स्थलों का रूप-रंग बदला जाएगा। हमारी कोशिश है कि जो भी एक बार ‘हिंद दी चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी के चरण-स्पर्श प्राप्त स्थलों पर आए, वह अपने दिल में अविस्मरणीय यादों को लेकर जाए। हमारी सरकार इस पहल के माध्यम से हक़–सच, न्याय और नैतिक मूल्यों का संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है।”
