रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब सीएम ने सरदार भगत सिंह जी की जयंती पर...

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने सरदार भगत सिंह जी की जयंती पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा- ‘उनका जीवन युवा पीढ़ी को सदैव देशभक्ति के लिए प्रेरित करता रहेगा’

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब की मुश्किल घड़ी में सिर्फ 1,600 करोड़, जबकि बिहार को मिला 7,500 करोड़

Punjab News:बाढ़ के मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए...

Bhagwant Mann: भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में क्रांतिकारी योद्धा शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह ने काफी बड़ा और महत्वपूर्ण योगदान दिया था। आज रविवार को पूरा देश सरदार भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दे रहा है। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सरदार भगत सिंह जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सभी लोगों को इस खास अवसर पर एक अहम संदेश भी दिया।

Bhagwant Mann ने सरदार भगत सिंह जी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

आप यानी आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए पोस्ट कर सरदार भगत सिंह जी को दिल से याद किया। सीएम भगवंत मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला देने वाले क्रांतिकारी योद्धा शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि। छोटी उम्र में ही अपने देश और लोगों के बारे में सोचना और उनकी आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देना, यह सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिलता है। शहीद भगत सिंह जी का संपूर्ण जीवन युवा पीढ़ी को सदैव देशभक्ति के लिए प्रेरित करता रहेगा।’

भगवंत मान ने पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की

वहीं, बीते दिन सीएम भगवंत मान ने मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की। सीएम मान ने अपनी एक्स पोस्ट में दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास हुए हादसे में मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के गंभीर रूप से घायल होने की खबर मिली है। उनकी हालत काफी नाज़ुक बताई जा रही है। मैं परमात्मा से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ। दुआ है कि वह जल्द ठीक होकर फिर से अपने प्रशंसकों और परिवार के बीच लौटें।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories