शनिवार, सितम्बर 7, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशBharat Bandh 2024: बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में भारत बंद का...

Bharat Bandh 2024: बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में भारत बंद का दिखा असर, इन जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद, जानें ताजा अपडेट

Date:

Related stories

Uttarakhand News: CM Dhami को SC की ‘सुप्रीम’ फटकार, विवादास्पद IFS अधिकारी की नियुक्ति को लेकर की अहम टिप्पणी

Uttarakhand News: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी राहुल की राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक के रूप में नियुक्ति से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) को कड़ी फटकार लगाई है।

Supreme Court on Bulldozer Action: बुलडोजर एक्शन पर SC का सख्त रुख! सुनवाई के दौरान सामने आई तल्ख टिप्पणी; देखें रिपोर्ट

Supreme Court on Bulldozer Action: देश के विभिन्न हिस्सों में राज्य सरकारों द्वारा बुलडोजर एक्शन को प्राथमिकता देने से जुड़े मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हुई। सुप्रीम कोर्ट की ओर से जस्टिस गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने इस संबंध में दाखिल की गई याचिका को लेकर तल्ख टिप्पणी करते हुए अपना पक्ष रखा।

75 Years of Supreme Court: SC के 75 वर्ष पूर्ण होने पर PM Modi का संबोधन, बोले- ‘महिलाओं पर अत्याचार समाज की गंभीर…’

75 Years of Supreme Court: भारत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रूप से बेहद खास है। दरअसल आज सर्वोच्च न्यायालय (SC) की स्थापना के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं।

Bharat Bandh 2024: आपको बता दें कि आज SC-ST संगठनों ने देशव्यापी बंद का ऐलान किया है। वहीं इसका कई जगहों पर असर देखने को मिल रहा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC-ST आरक्षण में क्रिमीलेयर और उपवर्गीकरण करने के फैसले को लेकर कई आदिवासी और दलित संगठनों ने आज पूरे देश में बंद बुलाया है। गौरतलब है कि आदिवासी और दलित संगठनों को कई राजनीतिक दल का भी समर्थन मिल रहा है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी अपना समर्थन दिया है।

बिहार में भारत बंद का असर

बता दें कि बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने एनएच 83 को ब्लॉक कर दिया। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। वहीं बिहार के आरा में भी इस बंद का असर देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर बैठ गए, जिसके बाद कई ट्रेनों के लेट होने की खबर है।

वहीं अगर झारखंड की बात करें तो झारखंड में भी कई जगहों पर चक्का जाम किया गया है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इन राज्यों में व्यापक असर

गौरतलब है कि कई राज्यों में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है जिसमे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश शामिल है। वहीं राजस्थान मे इसका सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल सकता है। आपको बताते चले कि भारत बंद का इमरजेंसी सेवा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं दिल्ली में भी इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।

भरतपुर में इंटरनेट सेवा बंद

राजस्थान के भरतपुर में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। वहीं प्रशासन द्वारा एतिहातन आज सुबह 9 से 6 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जिला कलेक्टर व मजिस्ट्रेट डॉ अमित यादव ने कहा कि भारत बंद को देखते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल व कॉलेजों में शिक्षण कार्य बंद रहेगा और सुबह 9 से 6 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दिया समर्थन

भारत बंद का समर्थन कई राजनीतिक दलों ने किया है। इसी बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि

“बीएसपी का भारत बंद को समर्थन, क्योंकि भाजपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के आरक्षण विरोधी षडयंत्र एवं इसे निष्प्रभावी बनाकर अन्ततः खत्म करने की मिलीभगत के कारण 1 अगस्त 2024 को SC/ST के उपवर्गीकरण व इनमें क्रीमीलेयर सम्बंधी मा. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध इनमें रोष व आक्रोश”।

Latest stories