Home ख़ास खबरें यूट्यूबर Manish Kashyap के खिलाफ बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक खाते...

यूट्यूबर Manish Kashyap के खिलाफ बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक खाते में मिले 42 लाख रुपए

0

Manish Kashyap: तमिलनाडु में बिहारियों के पीटने को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में कितनी सच्चाई हैं, फिलहाल अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई हैं। ऐसे में बिहार पुलिस के द्वारा भ्रामक खबर फैलाए जाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभी कुछ दिनों पहले स्वतंत्र पत्रकार मनीष कश्यप और युवराज राजपूत के खिलाफ बिहार पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था। वहीं बिहार पुलिस दोनों ही पत्रकारों को गिरफ्तार करने के लिए अलग – अलग जगह छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप और युवराज राजपूत दोनों लोग होली के बाद से ही फरार चल रहे हैं। वहीं अब इस दोनों ही पत्रकारों के खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है।

भ्रामक वीडियो फैलने के जुर्म में कार्रवाई 

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई जिसमें ये कहा जा रहा था कि तमिलनाडु से अब बिहारियों को मार -मारकर भगाया जा रहा है। ऐसे में कुछ समय पहले पत्रकार मनीष कश्यप ने भी इसको लेकर वीडियो बनाया था। वीडियो बनाए जाने के बाद बिहार पुलिस के द्वारा कहा गया कि मनीष के द्वारा बनाया गया वीडियो भी फेक है। इसलिए उनके खिलाफ केस दर्ज कर वारंट जारी कर दिया गया है। वहीं इन दोनो पत्रकारों को गिरफ्तार करने के लिए बिहार पुलिस के द्वारा स्पेशल टीम बनाई गई है।

ये भी पढ़ें: Punjab News: IPS अधिकारी संग शादी रचाएंगे पंजाब के शिक्षामंत्री बैंस, जानें कौन हैं ज्योति

पत्रकार मनीष कश्यप के खातों को किया गया फ्रीज

बिहार पुलिस और तमिलनाडु पुलिस काफी समय से उन लोगों को ढूंढ रही हैं,जिन्होंने इस तरह के भ्रामक वीडियो को जारी किया था। वहीं बुधवार को बिहार पुलिस के द्वारा ये बताया गया कि पत्रकार मनीष कश्यप के बैंक खातों को भी फ्रीज किया जा रहा है। इसके खाते में फिलहाल अभी 33 लाख रुपए हैं। वहीं एक दूसरे अकाउंट में 51 हजार रूपए हैं। बिहार पुलिस की मानें तो उनके खाते में कुल 42 लाख रुपए जमा हैं। वहीं अब पुलिस के द्वारा ये भी कहा जा रहा है कि मनीष कश्यप के पास आय से अधिक संपत्ति पाई गई हैं, जिसकी भी जांच कुछ ही समय में शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: UKPSC JE 2021: एक और भर्ती निरस्त, 3853 अभ्यर्थियों का चयन अधर में, जानें कब होगा फिर एग्जाम

Exit mobile version