सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यBigg Boss 19: बड़े प्लेटफार्म पर क्या चलेगी Manish Kashyap की राजनीति,...

Bigg Boss 19: बड़े प्लेटफार्म पर क्या चलेगी Manish Kashyap की राजनीति, Salman Khan के शो को लेकर लोग बोले ‘राजनीतिक षड्यंत्र…’

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: जन सुराज नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप उन चेहरों में से एक है जो बिहार की राजनीति में एक चर्चित नाम बन चुके हैं। हालांकि इस सबके लिए सलमान खान के विवादित शो Bigg Boss 19 को लेकर अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। क्या वाकई Manish Kashyap घर में बवाल करने के लिए जाएंगे लेकिन खुद सलमान खान के शो बिग बॉस को बड़ा प्लेटफार्म बताते हुए ऑफर का यूट्यूबर ने खुलासा किया।वहीं इसे जानने के बाद यूजर्स इसे राजनीतिक षड्यंत्र कहने लगे। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।

बिग बॉस 19 ने क्या Manish Kashyap को शो में आने के लिए किया अप्रोच

दरअसल x पर मनीष कश्यप ने एक ऑडियो क्लिप शेयर किया था जिसमें आदिल नाम के एक शख्स ने उन्हें मुंबई से फोन किया था। बिग बॉस के लिए ऑफर दिया था। Bigg Boss 19 के ऑफर को Manish Kashyap ने स्वीकार किया या नहीं इस बात की जानकारी तो नहीं दी। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, “क्या सलमान खान वाले बिग बॉस में जाएंगे मनीष कश्यप। मनीष कश्यप को आया सलमान खान वाले बिग बॉस से बुलावा।”

मनीष कश्यप और Bigg Boss 19 को लेकर क्या कह रहे लोग

वहीं Manish Kashyap के लेटेस्ट पोस्ट की बात करें तो उन्होंने x पर अपनी दो तस्वीरें शेयर करते हुए देखे हैं। जहां एक में बिग बॉस और मनीष कश्यप को लेकर तमाम खबरों का स्क्रीनशॉट है तो दूसरी तरफ मनीष कश्यप एक जनसभा में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “हम वह युवा है जो सपनों में नहीं हकीकत में बिहार को बदलने निकले हैं। रास्ता मुश्किल है मगर इरादा अटल है।” इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स इस पर चटकारे लेने लगे। एक यूजर ने कहा तुमसे ना हो पाएगा तो एक ने कहा बिग बॉस का बुलावा राजनीतिक षड्यंत्र है। कुछ लोग ऐसे पैतरे लगाते हैं आप भैया जी महाराज बिहार में बहार के लिए है। आप प्रलोभन में नहीं आएंगे। एक ने कहा आपके साथ वही कहावत चरित्राथ होने जा रही है पेडिग्री जी धोबी का कुत्ता न घर का ना घाट का।

हालांकि सलमान खान के शो Bigg Boss 19 की शुरुआत होने के बाद ही पता चलेगा कि क्या Manish Kashyap इस शो में दिखाई देते हैं क्योंकि इस बार शो का थीम घरवालों की सरकार है और यहां राजनीतिक माहौल देखने को मिलेगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories