Home ख़ास खबरें Bihar Assembly Election 2025: खास होगा इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव,...

Bihar Assembly Election 2025: खास होगा इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव, मतदाताओं को मिलेगा नया अनुभव; इन 5 प्वॉइंट्स से समझें पूरी कहानी

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है कि इस बार 2 चरणों में मतदान होंगे।

Bihar Assembly Election 2025, Photo Credit: Google

Bihar Assembly Election 2025: इस साल जिन चुनावों का इंतजार किया जा रहा था, उनकी तारीखों का ऐलान सोमवार हो गया। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सीईसी यानी मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉफ्रेंस करके बताया कि इस बार के बिहार चुनाव 2 चरणों में होंगे। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान करने से पहले कुछ खास जानकारी साझा की। सीईसी ज्ञानेश कुमार के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव में कई अहम बदलावों को लागू किया जाएगा। इतना ही नहीं, बिहार चुनाव के बाद इन महत्वपूर्ण बदलावों को देशभर में लागू किया जाएगा।

Bihar Assembly Election 2025 2 चरणों में होंगे संपन्न

सीईसी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होगा। इस दौरान 18 जिलों की 121 विधानसभाएं कवर होंगी। वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत दूसरे फेज का मतदान 11 नवंबर को होगा। इस दौरान 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों में चुनाव कराए जाएंगे। इसके बाद 14 नवंबर 2025 को मतगणना की जाएगी और शाम तक परिणामों को घोषित कर दिया जाएगा।

Photo Credit: Election Commission of India

वोटर्स को मिलेगी बड़ी राहत

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई नए ऐलान किए हैं। ऐसे में बिहार के मतदाताओं को इस बार वोट डालने के दौरान कुछ नया अनुभव देखने को मिल सकता है। सीईसी ज्ञानेश कुमार के मुताबिक, इस बार बिहार में किसी भी पोलिंग बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं होंगे। ऐसे में लोगों को लंबी-लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा। साथ ही मतदान को पारदर्शी बनाने के लिए सभी पोलिंग बूथ पर 100 फीसदी वेबकास्टिंग की सुविधा होगी।

ईवीएम में होगा यह खास बदलाव

अभी तक देशभर में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम पर उम्मीदवार की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो होती थी। मगर बिहार विधानसभा चुनाव में लोगों को उम्मीदवारों की कलरफुल तस्वीर देखने को मिलेगी। साथ ही ईवीएम पर लिखे जाने वाली क्रम संख्या के साइज में भी बढ़ोतरी होगी। इससे लोगों को अपने उम्मीदवार की पहचान करने में सरलता होगी।

हर विधानसभा में एक पर्यवेक्षक की तैनाती

बिहार विधानसभा चुनावों में इस बार हर विधानसभा सीट पर एक पर्यवेक्षक तैनात करने का फैसला लिया है। चुनावी पर्यवेक्षक अधिकारी अलग-अलग राज्यों से बिहार आएंगे। साथ ही चुनाव के दौरान पूरी नजर रखेंगे और बीएलओ यानी बूथ लेवल ऑफिसर ECINET ऐप के जरिए सीधा संपर्क कर सकेंगे। चुनाव आयोग के इस कदम से बिहार इलेक्शन डिजिटल की ओर अग्रसर हो गया है।

14 लाख नए वोटर्स को मिलेगा पूरा मौका

सीईसी के मुताबिक, इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 14 लाख नए वोटर्स पहली बार शामिल होंगे। ऐसे में सभी नए मतदाताओं को अपना वोट डालने का अधिकार मिले, इसके लिए बीएलओ को सभी पहचान पत्र दिए गए हैं। ताकि नए वोटर्स तक आसानी से उनका वोटर कार्ड पहुंच जाए।

मोबाइल के लिए होगा खास इंतजाम

इसके अलावा, बिहार चुनाव के दौरान मतदाताओं द्वारा मोबाइल लाने पर अलग से इंतजाम किया जाएगा। वोटर मत का उपयोग करने के बाद अपना मोबाइल वापिस ले सकेंगे। इस तरह से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले इन खास बदलावों को आगामी चुनावों में भी लागू किया जाएगा।

Exit mobile version