Monsoon Alert 7 October 2025: एक बार फिर से मौसम का मिजाज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर ही नहीं पूरे देश में बदलने वाली है और ऐसे में मानसून अलर्ट 7 अक्टूबर 2025 को लेकर आईएमडी ने विशेष चेतावनी कई शहरों के लिए जारी की है। जहां घर से बाहर निकलने से पहले आपको इसे जान लेना जरूरी है कि आखिर कहां भारी बारिश खौफ देखा जाएगा तो कहां ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। कहां ओलावृष्टि देखी जा सकती है तो कहां चक्रवाती तूफान शक्ति का खौफनाक असर देखने को मिलेगा। 7 राज्यों के लिए मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Monsoon Alert 7 October 2025 में जारी रहेगा प्रकोप
बंगाल की खाड़ी में उठे शक्ति तूफान की वजह से देश के कई हिस्सों में इसका रौद्र प्रकोप देखने को मिल रहा है और तबाही का मंजर साफ तौर पर नजर आ रहा है। बंगाल में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है तो इसके अलावा कहा जा रहा है इसका असर यूपी, दिल्ली, पंजाब सहित बिहार और झारखंड में भी मानसून अलर्ट 7 अक्टूबर 2025 में देखा जा सकता है। ऐसे में जरूरी सावधानी बरतें ताकि चक्रवर्ती तूफान की वजह से आप मुश्किल में ना फंसे।
कैसा रहने वाला है दिल्ली का मौसम
चक्रवर्ती तूफान शक्ति की वजह से दिल्ली में प्रकोप देखा जाएगा जहां आईएमडी की तरफ से 7 अक्टूबर को दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहने और कई जगह पर तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही गरज बिजली और तेज हवाएं चलती रहेगी।
उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम की स्थिति
उत्तर पश्चिम भारत यानी जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बताई गई है। आईएमडी की तरफ से घर के अंदर रहने और यात्रा से बचने का सुझाव दिया गया है। मानसून अलर्ट 7 अक्टूबर 2025 की बात करें तो यूपी में तेज हवा चलने के साथ बारिश की संभावना बताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ बिहार में अगले दो-तीन दिनों तक बिजली गिरने की संभावना बताई जा रही है तो गरज चमक के साथ बारिश होने की वजह से जल जीवन अस्त व्यस्त हो सकता है।
राजस्थान सहित इन 7 राज्यों पर शक्ति तूफान का प्रकोप
आईएमडी की रिपोर्ट की माने तो राजस्थान में एक बार फिर बारिश का मंजर 7 अक्टूबर को देखा जा सकता है। मंगलवार की सुबह बारिश से हो सकती है। वहीं महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल, राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ चेन्नई जैसे जगह को प्रभावित कर सकती है। आईएमडी की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है इसकी वजह से तेज रफ्तार में हवाएं चलने के साथ-साथ बारिश हो सकती है। तूफान शक्ति अब अरब सागर के पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी हिस्सों में सक्रिय है। ऐसे में इन राज्यों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।