Wednesday, January 15, 2025
Homeख़ास खबरेंBijapur Naxal Attack: 'ये नक्सली कायरतापूर्ण हमले..,' IED Blast के बाद हमलावरों...

Bijapur Naxal Attack: ‘ये नक्सली कायरतापूर्ण हमले..,’ IED Blast के बाद हमलावरों पर बिफरे Raman Singh; शहीद जवानों को किया नमन

Date:

Related stories

CM के शपथ ग्रहण समारोह से पहले नक्सली हमले से दहला छत्तीसगढ़, IED ब्लास्ट की चपेट में आने से जवान शहीद; जानें डिटेल

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में आज भाजपा विधायक दल के नए नेता चुने गए विष्णु देव साय के सीएम पद के शपथ ग्रहण से पहले ही बड़ा धमाका हुआ है। समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है।

Lok Sabha Election 2024 से पहले BJP का मास्टर स्ट्रोक, नए CM के साथ साधा सामाजिक समीकरण; जानें सटीक विश्लेषण

Lok Sabha Election 2024: देश के पांच राज्यों में नवंबर 2023 में विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए। इस चुनाव में तमाम चुनौतियों व विपरीत परिस्थितियों को पार करते हुए बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में बहुमत का आंकड़ा पार किया है।

PM मोदी की उपस्थिति में मोहन यादव व विष्णुदेव साय‌ के सिर सजेगा CM का ताज, जानें MP-छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण का शेड्यूल

CM Oath Ceremony in MP: देश के पांच राज्यों में नवंबर में विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए थे। इनमें से तीन राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल कर बहुमत के आंकड़े को पार किया।

Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कायर हमलावरों की निंदा की है। रमन सिंह का कहना है कि “जब भी नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन होते हैं तो ये कायरतापूर्ण हमले पर उतर आते हैं।” डॉ. रमन सिंह ने बीजापुर नक्सली अटैक में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित किया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में Bijapur Naxal Attack की चपेट में आने से भारतीय सेना के 8 वीर जवान शहीद हुए हैं। वहीं वाहन चालक की भी मौत हो गई है। नक्सलियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का इस्तेमाल कर सेना पर निशाना साधा है। शहीद हुए जवानों की संख्या आईजी बस्तर के हवाले से सामने आई है।

Bijapur Naxal Attack ऑपरेशन से लौट रहे थे जवान

नक्सल प्रभावित इलाका बीजापुर में भारतीय सेना पर हुए दुखद हमले की जानकारी बस्तर आईजी के हवाले से सामने आई है। आईजी बस्तर की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “बीजापुर में नक्सलियों द्वारा एक आईईडी विस्फोट के माध्यम से सेना का वाहन उड़ा दिया गया। इस हमले के कारण 9 लोगों की जान गई है। इसमें 8 जवान दंतेवाड़ा डीआरजी के हैं और एक वाहन चालक की जान गई है।” आईजी बस्तर की ओर से बताया गया है कि Bijapur Naxal Attack में आए जवान दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त ऑपरेशन के बाद लौट रहे थे।

नक्सलियों पर बिफरे विधानसभा स्पीकर

छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर व पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने बीजापुर नक्सल अटैक के बाद हमलावरों पर निशाना साधा है। रमन सिंह का कहना है कि “जब भी नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन होते हैं तो ये नक्सली कायरतापूर्ण हमले पर उतर आते हैं। मैं Bijapur Naxal Attack में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। छत्तीसगढ़ राज्य और केंद्र की सरकार नक्सलियों के खिलाफ जो बड़ा कदम उठा रही है, इसे और आगे बढ़ाया जाएगा।”

CM Vishnu Deo Sai ने बीजापुर नक्सल अटैक पर दी प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने Bijapur Naxal Attack और जवानों की शहादत को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सीएम विष्णु देव साय का कहना है कि “बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories