Wednesday, January 22, 2025
Homeख़ास खबरेंNitesh Rane के 'मिनी पाकिस्तान' वाले बयान पर BJP नेता ने दर्ज...

Nitesh Rane के ‘मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान पर BJP नेता ने दर्ज कराई आपत्ति! CM Pinarayi Vijayan ने भी उठाए सवाल; पढ़ें रिपोर्ट

Date:

Related stories

BJP के लिए खतरे की घंटी! Manipur में Nitish Kumar के बगावती तेवर से मची खलबली, क्या Bihar Election से पहले होगा नया खेल?

Nitish Kumar: देश के उत्तर-पूर्वी में बसे मणिपुर राज्य में आज बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला है। बिहार चुनाव के लिए जारी उठा-पटक के बीच ही नीतीश कुमार की JDU ने BJP को झटका देते हुए बगावती तेवर आपनाए हैं।

10 लाख का हेल्थ कवर, LPG गैस पर 500 की सब्सिडी, महिलाओं को 2500 की मदद! जानें BJP Sankalp Patra में और क्या है...

BJP Sankalp Patra: दिल्ली के चुनावी मैदान में मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही बीजेपी की ओर से आज संकल्प पत्र का पहला हिस्सा जारी कर दिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी संकल्प पत्र का पहला हिस्सा जारी हुआ है।

BJP, RSS ही नहीं, Indian स्टेट के खिलाफ भी मुहिम छेड़ रहे Rahul Gandhi! Indira Bhawan के उद्घाटन में LoP के बयान से छिड़ी...

Rahul Gandhi: कथित तौर पर वियतनाम से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नया अंदाज सामने आया है। राहुल गांधी ने आज 9-A कोटला मार्ग पर 'इंदिरा भवन' के उद्घाटन सत्र में आक्रामक रुख दिखाते हुए BJP, RSS को आंड़े हाथों लिया है।

‘वुमनहुड को टारगेट, फंक्शन में पीछा..,’ Boby Chemmanur पर अश्लील कृत्य का आरोप लगाकर क्या बोलीं मलयालम एक्ट्रेस Honey Rose?

Boby Chemmanur: केरल के मशहूर बिजनेसमैन बॉबी चेम्मन्नूर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज ने बिजनेसमैन चेम्मन्नूर पर अश्लील कृत्य को अंजाम देने का आरोप लगाया है।

Nitesh Rane: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे के ‘मिनी-पाकिस्तान’ बयान की निंदा की है। पिनाराई विजयन ने मंत्री राणे के इस बयान को संविधान का गंभीर उल्लंघन और देश का अपमान बताया। सीएम विजयन ने राणे के शब्दों को उकसाने वाला और सांप्रदायिक दृष्टिकोण वाला बताया, जो संघ परिवार की केरल के प्रति सोच को उजागर करते हैं। Nitesh Rane के इस भड़काऊ बयान ने केरल और उसके राजनीति को निशाना बनाते हुए देश भर में विरोध का माहौल बना दिया। आइए जानते हैं इस मुद्दे पर केरल के राजनीतिक नेताओं के विचार, जो ऐसे विभाजनकारी बयानों के खिलाफ जिम्मेदारी की मांग कर रहे हैं।

Nitesh Rane के ‘मिनी-पाकिस्तान’ वाले बयान पर Kerala CM की कड़ी प्रतिक्रिया

केरल के मुख्यमंत्री Pinarayi Vijayan ने नितेश राणे के बयान की कठोर आलोचना की। उन्होंने इसे भारत के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने पर सीधा हमला बताया। सीएम विजयन के अनुसार, इस तरह के घृणास्पद बयान संघ परिवार की रणनीति का हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य केरल के शांतिपूर्ण और समावेशी वातावरण को तोड़ना और नफरत फैलाना है। उन्होंने यह भी हैरानी जताई कि देश की सत्ताधारी पार्टी ने मंत्री के इस गंभीर उल्लंघन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जो न केवल केरल की पहचान को चुनौती देता है, बल्कि भारत के संविधान का भी अपमान करता है।

विपक्ष के नेताओं ने Nitesh Rane से की इस्तीफा देने की मांग

Nitesh Rane के बयानों के बाद, केरल के विपक्षी नेताओं ने अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सथीसन ने राणे से इस्तीफा देने की मांग की। यह कहते हुए कि इस तरह के अपमानजनक बयान एक मंत्री से स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने राणे के बयान के राजनीतिक संदर्भ को भी उजागर किया, इसे केरल की धर्मनिरपेक्ष छवि को धूमिल करने के एक प्रयास के रूप में देखा। सथीसन ने यह भी जोर दिया कि राणे के बयानों ने केवल केरल को ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी निशाना बनाया, जिससे अनावश्यक तनाव बढ़ा।

केरल की धर्मनिरपेक्षता को कमजोर करने की साजिश का आरोप

केपीसीसी अध्यक्ष के सुधाकरन ने भी विरोध की आवाज उठाई, भाजपा और सीपीआई (एम) पर केरल की धर्मनिरपेक्षता को कमजोर करने के लिए एक साजिश रचने का आरोप लगाया। सुधाकरन ने राणे के बयान को सीपीआई (एम) नेता ए विजयराघवन के पिछले विवादास्पद बयानों से जोड़ते हुए इसे एक बड़े राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि Nitesh Rane का यह बयान केरल की राजनीतिक स्थिरता और समरसता को नष्ट करने के प्रयासों का हिस्सा है।

भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर की प्रतिक्रिया

नितेश राणे के बयान को लेकर छिड़े विवाद के बीच BJP नेता राजीव चंद्रशेखर ने भी अपना बयान दिया। राजीव चंद्रशेखर ने नितेश राणे के बयान से पूरी तरह सहमत नहीं होने की बात कही है। उनका कहना है कि “केरल मेरा भी राज्य है और मैं केरल से आता हूं। केरल मिनी-पाकिस्तान नहीं बना है।” चंद्रशेखर द्वारा Nitesh Rane के बयान से खुद को दूर करते हुए इस तरह की प्रतिक्रिया ने राजनीतिक बहस को और बढ़ा दिया है। नेताओं ने भाजपा के आधिकारिक रुख पर सवाल उठाया कि पार्टी के सदस्य इस तरह के विभाजनकारी बयान क्यों दे रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories