Home ख़ास खबरें नप गए BJP MLC N Ravi! मुस्लिम IAS को पाकिस्तानी बताकर मोल...

नप गए BJP MLC N Ravi! मुस्लिम IAS को पाकिस्तानी बताकर मोल ली आफत, CM Siddaramaiah के साथ DK Shivakumar ने भी कही बड़ी बात

सियासी घमासान के इस दौर में सीएम सिद्धारमैया के साथ डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी BJP MLC N Ravi को आड़े हाथों लिया है। महिला IAS अफसर पर विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी एमएलसी पर प्राथमिकी दर्ज हो गई है और उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

BJP MLC N Ravi
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

BJP MLC N Ravi: सियासी घमासान का दौर अब कर्नाटक में देखने को मिला है। सीएम सिद्धारमैया के साथ डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी फ्रंटफुट से बीजेपी एमएलसी एन रवि के बयान की आलोचना कर रहे हैं। इतना ही नहीं कर्नाटक बीजेपी के नेता भी एमएलसी एन रवि के बयानों से दूरी बनाकर इसे नीजि बयान करार दे रहे हैं। इसी बीच IAS संघ की नाराजगी के बाद मुस्लिम अफसर फौजिया तरन्नुम को पाकिस्तानी बताने वाले BJP MLC N Ravi पर एफआईआर दर्ज हो गया है। दरअसल, बीजेपी नेता ने एक कार्यक्रम के दौरान कलबुर्गी डीसी फौजिया तरन्नुम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद मामले ने तुल पकड़ लिया और एन रवि की मुसीबत बढ़ गई।

CM Siddaramaiah के साथ DK Shivakumar ने भी BJP MLC N Ravi पर साधा निशाना!

मुख्यमंत्री ने मुखर तौर पर बीजेपी एमएलसी एन रवि की टिप्पणी को शर्मनाक बताया है। सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि “एमएलसी रवि कुमार ने जो कुछ भी कहा वह उचित नहीं है। यह दुश्मनी पैदा करने वाला बयान है। इससे कलबुर्गी डीसी फौजिया तरन्नुम को कुछ नहीं होगा, लेकिन यह समाज में दुश्मनी पैदा करने के लिए है। उनके खिलाफ पुलिस शिकायत और एफआईआर दर्ज की जाएगी। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।”

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने BJP MLC N Ravi को निशाने पर लेते हुए कहा है कि “भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ के अधिकारी और अन्य लोग आज सुबह से मुझसे मिल रहे हैं। वे सभी हैरान हैं। फौजिया तरन्नुम एक बहुत ही साफ-सुथरी अधिकारी हैं। यह एक महिला अधिकारी के प्रति उनका सम्मान है। सरकार कार्रवाई करेगी और मैं भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्रियों से इस मसले पर स्पष्टीकरण मांगता हूं।”

मुस्लिम IAS अफसर को पाकिस्तानी बताकर बीजेपी एमएलसी एन रवि ने मोल ली आफत!

मालूम हो कि बीजेपी नेता एन रवि पर प्राथमिकी दर्ज हो चुकी हैं जो उनके लिए बढ़ती मुश्किलों का संकेत है। दरअसल, 24 मई को BJP द्वारा आयोजित ‘कलबुर्गी चलो कैंपेन’ के दौरान एमएलसी एन रवि ने जिला कलेक्टर फौजिया तरन्नुम की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। इसी दौरान BJP MLC N Ravi ने कहा था कि ‘जिला कलेक्टर मैडम भी इस समय कांग्रेस की सुन रही हैं। मुझे नहीं पता कि जिला कलेक्टर पाकिस्तान से आईं हैं या यहां की IAS अधिकारी हैं।’ उनके इस टिप्पणी की IAS संघ ने भी आलोचना की है। इस पूरे प्रकरण में अब बीजेपी एमएलसी के खिलाफ कलबुर्गी के स्टेशन बाजार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

Exit mobile version