Home देश & राज्य BJP on CM Nitish: Rahul Gandhi से मुलाकात पर BJP ने साधा...

BJP on CM Nitish: Rahul Gandhi से मुलाकात पर BJP ने साधा निशाना, कहा- ‘और न जाने किस-किस के सामने झुकेंगे’

0

BJP on CM Nitish: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की कल बुधवार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात की तस्वीर को साझा करते हुए बीजेपी ने विपक्षियों पर तंज कसा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के गठबंधन करने की कवायद पर हमला कर इसे ठगबंधन बता दिया।  बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने तो इस मुलाकात की तुलना महाभारत से करते हुए कौरवों की याद दिलाई। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल-नीतीश की फोटो के साथ ट्वीट कर नीतीश पर निशाना साधते हुए विपक्ष के एकजुट होने की संभावनाओं  पर प्रहार किया है।

जानें क्या है मामला

बता दें लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष को एकजुट करने के लिए अलग-अलग धड़ों ने अपनी-अपनी कवायद अभी से शुरू कर दी है। बीजेपी को सत्ता से हटाने को लेकर जहां पिछले महीने सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बंगाल की सीएम ममता से मुलाकात की थी। तो दक्षिण से तमिलनाडू के सीएम स्टालिन ने अपने जन्मदिन पर केजरीवाल सहित कई उत्तर भारतीय दलों के नेताओं को बुलाया था। तेलंगाना के सीएम केसीआर भी एक धड़े को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी सिलसिले में अब नीतीश कुमार ने कल दिल्ली आकर कांग्रेस के नेताओं राहुल तथा अध्यक्ष खड़गे के साथ बैठक की थी।

इसे भी पढ़ेंः CM Nitish की Rahul Gandhi से मुलाकात और कांग्रेस अध्यक्ष का ‘थैंक्यू-थैंक्यू’…जानें क्या हैं इसके राजनीतिक मायने?

बीजेपी का विपक्ष पर निशाना

विपक्षी पार्टियों की 2024 के लिए एकजुट होने की इसी कवायद पर बीजेपी ने एक बार फिर से हमला कर पिछले गठबंधनों की याद दिलाई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गठबंधन को लेकर इन मुलाकातों पर निशाना साध उन दलों का ‘ठगबंधन’ करार दिया है, जो भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे हुए हैं। तो बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल-नीतीश की फोटो ट्वीट कर लिखा कि “और न जाने किस किस के सामने झुकेंगे नीतीश कुमार…”

खुशबू सुंदर ने दिलाई कौरवों की याद

बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने इस मुलाकात की तुलना कर ट्वीट करते हुए लिखा कि “महाभारत के कौरवों की याद आ गई, कांग्रेस का अच्छा प्रयास है लेकिन सभी जानते हैं कि जीत किसकी हुई थी।”

इसे भी पढ़ेंःRajasthan Congress Crisis: Sachin Pilot के अनशन से कांग्रेस आलाकमान नाराज! रंधावा बोले- ‘कार्रवाई होगी

 

Exit mobile version