Home ख़ास खबरें Black Moon: 2025 की शुरुआत से पहले पल भर के लिए बदले...

Black Moon: 2025 की शुरुआत से पहले पल भर के लिए बदले हुए चांद का आप कर सकेंगे दीदार! अमेरिका और भारत में है अलग-अलग टाइमिंग

Black Moon: 2025 की शुरुआत और 2024 का अंत ब्लैक मून से होने वाला है। आइए जानते हैं भारत में कब दिखाई देने वाला है यह अद्भुत चंद जिसका आप कर सकते हैं दीदार।

0
Black Moon
Black Moon Photo Credit- Google (सांकेतिक तस्वीर)

Black Moon: 2024 के अंत और 2025 की शुरुआत से पहले एक अद्भुत खगोलीय घटना भी लोगों को देखने को मिलेगा। हमेशा उज्ज्वलित रहने वाला चांद ब्लैक मून बनकर दिखाई देने वाला है। महीने भर के भीतर यह दूसरा नया चांद यानी Black Moon होने वाला है। ऐसे में लोग इस अद्भुत आकाश से प्रकोप को देख सकते हैं। ब्लैक मून का सीधा संबंध नए चंद्रमा से है जो अपने नाम की तरह ही काला होता है। 2024 खत्म होने में अभी लगभग 48 घंटे की देरी है लेकिन Black Moon के दीदार को लेकर लोगों के बीच अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कब आप ब्लैक मून को देख सकते हैं और America Black Moon और India Black Moon टाइम अलग अलग है।

आखिर क्या ब्लैक मून की Bharat और America में Timing

जहां तक बात करें Black Moon की तो यह 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को दिखाई देने वाला है। ऐसे में अगर आप टाइमिंग जानना चाहते हैं तो यूनाइटेड स्टेट्स नेवल ऑब्जर्वेटरी के अनुसार America में ब्लैक मून का दीदार 30 दिसंबर को शाम 5:27 पर हो सकता है। हालांकि यह सिर्फ अमेरिका में होने वाला है जबकि भारत में इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक Black Moon आप India में 31 दिसंबर को देख सकते हैं। वहीं समय की अगर बात करें तो ब्लैक मून सुबह 3:57 मिनट के आसपास दिखाई देने वाला है।

Black Moon के दौरान क्या होता है आकाश में

अगर ब्लैक मून देखने के लिए आप इंतजार कर रहे हैं तो बता दे कि Black Moon के दौरान चांदनी नहीं होती है और ऐसे में हर तरफ एक अंधेरा छा जाता है। इस दौरान चंद्रमा को देखने के लिए आप दूरबीन या टेलिस्कोप का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि चांद को देखना लगभग मुश्किल होता है। ब्लैक मून के साथ ही तारे ग्रह ,और दूरस्थ आकाशगंगा की झलक भी आपको देखने को मिल सकती है। Black Moon का कहर कुछ इस कदर होता है कि आकाश पूरी तरह से काला होता है।

कब नजर आता है आकाश में Black Moon

जब एक कैलेंडर माह में दो बार अमावस्या होती है तब ब्लैक मून की झलक दिखाई देती है। यूं कहे तो जब एक ही कैलेंडर माह में दो बार नए चांद का दीदार है तब Black Moon होता है। इस खगोलीय घटना का बीते कुछ साल से ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है और ऐसे में 2024 का अंत और 2025 की शुरुआत से पहले आप ब्लैक मून को देख सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version