Monday, May 19, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरBPSC Exam: प्रश्न पत्र लीक या शरारती तत्वों की हरकत? पटना में...

BPSC Exam: प्रश्न पत्र लीक या शरारती तत्वों की हरकत? पटना में बवाल के बीच परीक्षार्थियों ने जमकर की नारेबाजी; देखें Video

Date:

Related stories

BPSC Exam: ‘पटना में बवाल!’ सोशल मीडिया पर ये छोटी सी पंक्ति जमकर ट्रेंड कर रही है। इसकी वजह है कि पटना (Patna) में स्थित बापू एग्जाम सेंटर पर हुआ हंगामा। बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा (BPSC Exam) के दौरान ही आज परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाया। इसके बाद जमकर नारेबाजी हुई। बीपीएससी के आला अधिकारी लगातार स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश में रहे। इसी बीच प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा। प्रशासन और बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के दावे को सिरे से खारिज किया है। आयोग का कहना है कि ये शरारती तत्वों की हरकत है जिनसे सख्ती से निपटा जाएगा। पटना में हुए हंगामे से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

BPSC Exam में शामिल परीक्षार्थियों ने बापू परीक्षा केन्द्र पर किया हंगामा!

राजधानी पटना में आज फिर एक बार पुलिस की चौंकसी बढ़ गई है। दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (BPSC Exam) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चका-चौंध है।

यहां देखें वीडियो

प्रशासन के अलर्ट मोड पर रहने के बीच ही पटना में स्थित बापू परीक्षा केन्द्र पर जमकर हंगामा हुआ है। FirstBiharJharkhand के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी किए गए वीडियो में परीक्षार्थियों को प्रदर्शन करते देखा जा सकता है। परीक्षार्थी लगातार प्रश्न पत्र वायरल होने का आरोप लगाकर आयोग पर सवाल उठा रहे हैं। कई ऐसे भी परीक्षार्थी नजर आए जो परीक्षा खत्म होने से पहले अपना प्रश्न पत्र और OMR शीट लेकर बाहर निकल गए।

परीक्षार्थियों के आरोप पर बिहार लोक सेवा आयोग का पक्ष

पटना (Patna) में स्थित बापू परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान स्थानीय प्रशासन लगातार छात्रों को समझाने की कोशिश में जुटा है। इसी बीच परीक्षार्थियों के आरोप पर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) का पक्ष सामने आया है। बीपीएससी ने परीक्षार्थियों के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे शरारती तत्वों की हरकत करार दिया है। आयोग का कहना है कि ये सब शरारती तत्वों की हरकत है। ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। वर्तमान की बात करें तो परीक्षार्थियों का प्रदर्शन जारी है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नियंत्रण पाने और परीक्षार्थियों को शांत करने में जुटा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories