Home ख़ास खबरें चुनाव से पहले Budget 2025 में Bihar पर तोहफों की बौछार! मखाना...

चुनाव से पहले Budget 2025 में Bihar पर तोहफों की बौछार! मखाना बोर्ड, Patna Airport विस्तार समेत नए हवाई अड्डे को लेकर बड़ा ऐलान

विधानसभा चुनाव से पहले Budget 2025 में Bihar पर तोहफों की बौछार हुई है। मखाना बोर्ड, Patna Airport का विस्तार, नए हवाई अड्डे का निर्माण, वेस्टर्न कोसी कैनाल प्रोजेक्ट जैसे अहम ऐलान निकट भविष्य में राज्य की तस्वीर बदलेंगे। सीएम नीतीश कुमार भी बजट 2025 को देखकर राहत की सांस ले रहे होंगे और अब लोगों के बीच व्यापक संदेश के साथ पहुंचेंगे।

0
Budget 2025
Picture Credit: सोशल मीडिया (सांकेतिक तस्वीर)

Budget 2025: चौक-चौराहों, गली-मोहल्ले से इतर आज देश में चहुंओर बजट 2025 की चर्चा थी। उम्मीद थी कि केन्द्र नागरिकों पर सौगातों की बौछार करेगा। केन्द्र सरकार बिल्कुल नागरिकों के उम्मीदों पर खरा उतरी और तोहफों की बौछार हुई है। Budget 2025 में बिहार पर विशेष सौगातों की बौछार हुई है। मखाना बोर्ड, पटना एयरपोर्ट का विस्तार, नए हवाई अड्डों का निर्माण समेत अन्य कई ऐलान किए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि बिहार में अब बहार के बाद सौगातों की बौछार राज्य की तस्वीर बदल सकती है। विधानसभा चुनाव से पूर्व बजट 2025 में बिहार पर विशेष फोकस सीएम नीतीश कुमार के माथे पर भी बल ला सकेगा।

चुनाव से पहले Budget 2025 में Bihar पर तोहफों की बौछार!

केन्द्र सरकार ने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार पर खजाना लुटाया है। केन्द्र ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार को आईआईटी, मखाना बोर्ड, नए हवाई अड्डे समेत कई सौगात दे दिया है। बजट 2025 में स्पष्ट किया गया है कि पटना IIT का विस्तार किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाशाली युवाओं को मौका मिले और वे कीर्तिमान स्थापित कर सकें। इसके अलावा Budget 2025 में खाद्य प्रसंस्करण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी संस्थान बनाने की घोषणा हुई है। साथ ही ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण, पटना एयरपोर्ट का विस्तार, वेस्टर्न कोसी कैनाल प्रोजेक्ट को प्रारंभ करना, मखाना बोर्ड की स्थापना जैसे प्रमुख ऐलान हुए हैं।

बजट 2025 से किसान, नौजवान समेत अन्य सभी वर्गों में खुशी की लहर

बिहार के नौजवान, किसान, महिला समेत अन्य सभी वर्गों को ख्याल रखते हुए केन्द्र सरकार ने बजट 2025 में कई ऐलान किए हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पेश किए गए Budget 2025 में मिथिलांचल में वेस्टर्न कोसी कैनाल प्रोजेक्ट को शुरू करने की बात कही गई है। इससे कृषि जगत की तस्वीर बदलेगी। इस एक प्रोजेक्ट से हजारों किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। वहीं किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए अब 5 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा जिससे कृषक राहत की सांस ले सकेंगे। मखाना बोर्ड की स्थापना भी किसानों को सशक्त होने में अहम भूमिका निभाएगी। नौजवानों और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए MSME के लिए लोन, एयरपोर्ट विस्तार और निर्माण जैसे ऐलान भी हुए हैं। इससे रोजगार के विभिन्न अवसरों का सृजन होगा और अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी।

Exit mobile version