Chaitra Navratri, Gudi Padwa 2025: हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज नववर्ष की शुरुआत हुई है। 30 March 2025, देश भर में त्योहारों का खुमार देखा जा रहा है जहां एक तरफ गुड़ी पड़वा यानी उगादी के रंग में साउथ के लोग रंगे नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा की आस्था में भक्त लीन नजर आ रहे हैं। इस सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तक में लोगों को शुभकामनाएं दी है। इस खास मौके पर आप भी अपने आने चाहने वालों को खास शुभकामनाएं दे सकते हैं जिसे पढ़ने के बाद आपके अपनों के चेहरे पर खुशी की झलक आ जाएगी।
PM Modi ने कहीं चैत्र नवरात्रि 2025 पर ये बात
Chaitra Navratri 2025 और गुड़ी पड़वा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, “देशवासियों को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। शक्ति साधना का यह पावन पर हर किसी के जीवन को साहस संयम और समर्थ से परिपूर्ण करें। जय माता दी।”
वहीं गुड़ी पड़वा के मौके पर पीएम मोदी ने लिखा, “यह एक विशेष त्यौहार है, जो आशा और उत्साह से जुड़ा है। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह नया साल सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और सफलता लेकर आए। खुशियां और सद्भाव की भावना बढ़ती और फलती-फूलती रहे।”
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने दी शुभकामनाएं
दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी x पर लोगों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा, “शक्ति भक्ति और नव चेतना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। मां दुर्गा की कृपा से हर घर में सुख शांति वह समृद्धि का वास हो। यह मंगलमय पर्व हमें आत्माबल व नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दें। मैं मां से दिल्ली व देश की उन्नति वह समृद्धि की कामना करती हूं।”
वहीं उन्होंने गुड़ी पड़वा पर कहा, “गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ! यह शुभ पर्व नए उत्साह, समृद्धि और खुशियों का संदेश लेकर आए। नववर्ष सभी के जीवन में सफलता, सुख और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे। माँ दुर्गा और भगवान सूर्य की कृपा से नए अवसरों का द्वार खुले!”
Punjab CM Bhagwant Mann ने Navratri पर भेजा खास मैसेज
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने x पर लिखा, “आप सभी को नवरात्रि के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। हम कामना करते हैं कि मां शक्ति आप सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए।”
MP CM मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं
इस खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भी लोगों को शुभकामनाएं दी है और लिखा, “या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं आदिशक्ति जगदंबा की प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री जी को प्रणाम करता हूं। माँ भगवती से प्रार्थना है कि सम्पूर्ण जगत का मंगल और कल्याण करें, हर घर-आँगन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें।”
उन्होंने एक और पोस्ट में कहा, “गुड़ी पड़वा एवं उगादी पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। विक्रम संवत के नए वर्ष के शुभ दिन पर ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी का जीवन सुख, समृद्धि और शांति से परिपूर्ण हो, सभी को सफलता और अपार खुशियां प्राप्त हों।”
राजस्थान CM Bhajanlal Sharma ने दी शुभकामनाएं
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने लिखा, “सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वाथ साधिके। शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुऽते॥ माँ भगवती की उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। माँ आदिशक्ति की कृपा हम सभी पर अनवरत बनी रहे, प्रदेश में चहुंओर सुख, खुशहाली और समृद्धि का वास हो, मेरी यही मंगलकामना है।”
Chaitra Navratri, Gudi Padwa 2025 पर आप इस तरह लुटाए अपनों पर प्यार
चैत्र नवरात्रि 2025 और गुड़ी पड़वा उगादि 2025 के मौके पर आप भी अपने चाहने वालों को ये संदेश भेज सकते हैं।
Chaitra Navratri 2025 Wishes से दिन को बनाए स्पेशल
मैया के दरबार में दुख-दर्द मिटाए जाते हैं,
जो भी दर पर आते हैं, शरण में लिए जाते हैं।
प्रथम नवरात्रि की शुभकामनाएं !!
मां शैलपुत्री का दिव्य प्रकाश आप और आपके परिवार पर चमकता रहे,
आपको एक आनंदमय और धन्य नवरात्रि की शुभकामनाएं !!
मां अम्बे के आगमन के साथ, आपके घर में आए खुशियां और समृद्धि। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
मां तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं
बन के रौशनी तुम राह दिखा देना
मां शेरावाली मुझे अपने दरबार बुला लेना।
जय माता दी!
शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां !
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
जय माता दी!
Gudi Padwa Wishes 2025 पर भेजे इस तरह प्यार
गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर
सबको मिले खुशियां अपरम्पार,
सभी मनोकामना हो जल्द पूरी,
इसी के साथ गुड़ी पड़वा की ढेरों बधाई !
नया उजाला, नई उमंग,
खुशियां झूमे आपके घर-आंगन,
हर किसी के जीवन में भर जाए प्रकाश,
मुबारक हो आपको गुड़ी पड़वा का त्योहार
गुड़ी पड़वा सबके जीवन में भर दे सुख-समृद्धि,
चारों ओर छा जाए खुशियों की बौछार,
सफलता और उन्नति चूमे सबके कदम,
यही है हमारी ओर से आपके लिए मंगल पुकार।
गुड़ी पड़वा की हार्दिक बधाई
आज आया है गुड़ी पड़वा का शुभ दिन,
हर तरफ छाई है खुशियों की बहार,
सपने सपने होंगे साकार
आओ मिलकर मनाएं गुड़ी पड़वा का त्योहार,
शुभ गुड़ी पड़वा
नया दिन, नई सुबह,
चलो मनाएं एक साथ,
है यही गुड़ी का पर्व,
दुआ करें हम रहें सदा साथ
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं।
हमारी तरफ से आप सभी को चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।