Home ख़ास खबरें Chandigarh News: दिवाली पर बेटा बना राक्षस, सगी मां को दी खौफनाक...

Chandigarh News: दिवाली पर बेटा बना राक्षस, सगी मां को दी खौफनाक मौत, जाने त्योहार के दिन औलाद क्यों बनी शैतान?

Chandigarh News: सोशल मीडिया से लेकर मीडिया पर एक मामला चर्चा में बना हुआ है. दिवाली के दिन बेटे ने अपनी मां को करीब 7:00 बजे मौत की नींद सुला दिया. उसने गर्दन काट के अपनी मां को मार दिया है.

Chandigarh News
Chandigarh News; Picture Credit; Google

Chandigarh News: जहां एक तरफ पूरा देश दिवाली का महापर्व मना रहा है. तो वहीं, आज सुबह-सुबह एक बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया .चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में सुशीला नेगी नाम की महिला को उसके छोटे बेटे रवि ने मार दिया है. बताया जा रहा है कि, दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई थी जिसकी वजह से बेटे ने मां को मारा है. लड़ाई का कारण क्या है यह तो स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन एक चीज जरूर सामने आई है कि ,बेटा मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. रवि ने मां की हत्या सुबह 6 से 7 बजे के बीच की है.

दिवाली के दिन बेटे ने की मां की हत्या

मामले के बारे में पड़ोसियों को तब पता चला जब उन्हें हल्ला सुनाई दिया. वह जब अंदर गए तो देखा वहां पर सुशीला नेगी की बॉडी पड़ी हुई थी और बेटा फरार था. फिर इसकी जानकारी चंडीगढ़ के सेक्टर 41 में रहने वाले सुशीला के बड़े बेटे को दी गई . मां के कत्ल के बाद आरोपी रवि हथियार को अपने साथ दे गया. रवि पंजाब यूनिवर्सिटी में एग्जामिनेशन विभाग में काम करता है. कई सालों से उसकी बीवी से विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से बीवी अपने से अलग बेटी संग रहती है. मृतका सुशीला नेगी उत्तराखंड के पौड़ी की रहने वाली है. अचानक से हुई इस हत्या ने आसपास के इलाकों में सनसनी मचा दी है.

Chandigarh News से मची सनसनी

खबरों की मानें तो आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे हरियाणा से पुलिस ने पकड़ा है. हालांकि लड़ाई किस बात पर हुई थी. उसने मां का कत्ल क्यों किया इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है. लेकिन एक खबर लगातार सामने आ रही है कि, रवि मानसिक रूप से काफी बीमार चल रहा था. वह लड़ाई झगड़ा करता था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मर्डर ने इलाके में सनसनी मचा दी है.

Exit mobile version