Chhath Puja 2025 Exclusive: छठ महापर्व के अवसर पर लाखों लोग दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और अन्य महानगरों से अपने गांव घर पहुंच रहे है। बिहार सरकार ने छठ और दिवाली की सब्सिडी देकर दिल्ली जैसे बड़े शहरो से बसों का इंतजाम किया, हालांकि जमीनी स्तर पर स्थिति इसके बिल्कुल उलट है। बसों के इंतजाम में प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कम्पनियों को शामिल किया गया, ताकि लोग आसानी से अपने घर पहुंच सके और परिवार के साथ छठ महावपर्व का आनंद ले सके, लेकिन प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कम्पनियों की तरफ से मनमानी की जा रही है।
बसों का हालत जर्जर है, यह कहना गलत नहीं होगा कि बीएसआरटीसी मौत की सवारी करा रहा है। इसी बीच डीएनपी इंडिया के संवादाता प्रकाश ने जर्जर अवस्था में एक बस के भीतर की स्थिति दिखाई जो दिल्ली से बिहार जा रही थी। साथ ही लोगों ने अपनी आपबीती भी सुनाई की कैसे बस मालिक द्वारा मनमानी की जा रही है।
जान जोखिम में डाल लोग छठ में पहुंच रहे घर – Chhath Puja 2025 Exclusive
यात्रियों के अनुसार उन्हें बताया गया कि उनकी बस BR28P1771 है, लेकिन उन्हें दूसरे बस यानि BR31P1771 में बिठा दिया गया, क्योंकि लोगों को छठ में अपने घर जाना है और समय भी बहुत कम है तो वह बैठ गए। बस में सीट से अधिक लोगो को बिठाया गया, बीच की गैलेरी में भी लोग लेते या बैठे थे। ऑनलाइन वालो को बिठाने के बाद ऑफलाइन पेसेंजर को बस में ठूसा गया। मान लीजिए की अगर कोई अनहोनी हो जाती है तो सोचिए कितना ज्यादा नुकसान होगा, और कितनी जान जाएगी। इसके अलावा बसों की हालत जर्जर है, टायर पूरी तरह से खराब है। जिसने बीएसआरटीएस की पूरी तरह से पोल खोल कर रख दी है। शिकायत करने पर भी किसी तरह की सुनवाई की जा रही है।
बिहार जा रहे सवारी ने सुनाई आपबीती
डीएनपी इंडिया के संवादाता द्वारा दिक्कत पूछे जाने पर पैसेंजर कहता है कि “मेरा बस नंबर BR28P1771 था लेकिन मुझे BR31P1771 में बिठा दिया गया। मेरी सीट नंबर LA1 थी, लेकिन स्टॉफ ने कहा कि यह ड्राइवर सीट है, उसपर बैठने नहीं दिया जाएगा। मैने बस मालिक से बात की तो उन्होंने कहा कि आपको जाना है तो जाओ वरना मत जाओ, फिर कहा गया कि आपको शेयरिंग करके ही जाना होगा। कुछ पैसेंजर को उतार दिया गया।
इसके बाद जब मैने बीएसआरटीसी हेल्पलाइन पर कॉल किया, उन्होंने कहा कि शिकायत लिख ली गई है। दोनों टायर कट चुके है, कभी भी ब्लास्ट हो सकता है”। बता दें कि इस वीडियो को निकिता नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है।
