Chhath Puja 2025: नहाए-खाए के साथ महापर्व छठ पूजा की शुरुआत आज से हो चुकी है। इसी क्रम में बिहार की नीतीश सरकार भी अलर्ट पर है। बिहार सरकार की ओर से सभी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। पटना के सैकड़ों छठ घाटों पर अग्निशमन विभाग की मुस्तैदी, पुलिस कंट्रोल रूम का 24*7 अलर्ट पर रहना और पटना के हर घर तक गंगाजल पहुंचाने की मुहिम, ये सब उसी प्रयास का हिस्सा है। राजधानी पटना में कई सड़कों पर डाइवर्जन भी किया गया है और साथ ही अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। ये सारे कदम महापर्व छठ पूजा की भव्यता में चार-चांद लगाने के लिए किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो।
पटना में अग्निशमन विभाग मुस्तैद, Chhath Puja 2025 पर घर-घर पहुंचेगा गंगाजल!
बिहार के लिए विशेष आस्था का महापर्व माने जाने वाले छठ पूजा पर्व को लेकर नीतीश सरकार अलर्ट पर है। राजधानी पटना के विभिन्न छठ घाटों पर अग्निशमन विभाग को मुस्तैद किए जाने का आदेश जारी हुआ है। इससे इतर राजधानी पटना में घर-घर गंगाजल पहुंचाने की तैयारी है। खबरों की मानें तो गंगाजल से भरे 12 टैंकर 6 अंचलों में घूमेंगे और पटना के हर गर तक पवित्र गंगाजल पहुंचाने का काम करेंगे।
इसके अलावा गंगाजल को उन तमाम छोटे तलाब व जलाशयों में डाला जाएगा जहां व्रती महिलाएं अर्घ्य देने जाती है। ये सारा काम शासन के निर्देश पर पटना निगमकर्मियों द्वारा किया जाएगा। वहीं स्वच्छता बनाए रखने के क्रम में गंगा घाट पर एक कलश स्थापित किया गया है जिसमें महिलाएं पूजा करने के बाद बचा फूल-माला, दीपक, तेल व अन्य विसर्जन सामग्री विसर्जित कर सकेंगी। ये सारे कदम महापर्व छठ पूजा की भव्यता में चार-चांद लगाने की दिशा में किए जा रहे हैं।
महापर्व छठ पूजा को लेकर अलर्ट पर नीतीश सरकार!
सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार महापर्व छठ पूजा को लेकर अलर्ट पर है। बिहार सरकार की ओर से तमाम तरह के प्रबंध किए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को छठ पूजा पर कोई असुविधा ना हो। बाहर से आने वालों के लिए अतिरिक्त बसे चलाना हो या छठ घाटों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई व पुलिस बल की तैनाती। नीतीश सरकार महापर्व छठ पूजा को मद्देनजर रखते हुए ये तमाम काम कर रही है।
पटना में जेपी गंगा पथ से लेकर अन्य तमाम मार्गों पर स्ट्रीट लाइट के साथ रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं। चहुंओर शारदा सिन्हा की आवाज में छठ गीत का गूंजयमान हो रहा है। ये सारे इंतजाम बिहार सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कर रही है, ताकि महापर्व की भव्यता का प्रकाश बिहार के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचे।
