CM Bhagwant Mann: शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक और रोजगार से लेकर व्यवसाय तक हर क्षेत्र में पंजाब लगातार आगे बढ़ रहा है, सीएम भगवंत मान की अगुवाई में राज्य निरंतर विकास की और अग्रसर है। इसी बीच जीएसटी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल जीएसटी प्राप्तियों में 22.35% की रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि की गई है। जो सरकार के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। बता दें कि जीएसटी कलेक्शन के मामले में पंजाब सरकार लगातार नए आया छूते रही है। इसी बीच पंजाब सरकार ने इसे लेकर अहम जानकारी दी है।
जीएसटी कलेक्शन में पंजाब सरकार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
बता दें कि जीएसटी कलेक्शन में इस बार पंजाब सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है, दरअसल मान सरकार का कुशल वित्तीय प्रबंधन – जीएसटी प्राप्तियों में 22.35% की रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि की है। वहीं इसे लेकर राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि
“पंजाब का GST संग्रह अप्रैल-सितंबर 2025 में ₹13,971 करोड़ तक पहुँच गया है, जो पिछले साल से 22% ज़्यादा है! मुख्यमंत्री Bhagwant Mann जी और Arvind Kejriwal जी का ईमानदार और पारदर्शी शासन, परिणाम दे रहा है। लीकेज से बचा एक-एक पैसा अब पंजाब की जनता के खजाने में आ रहा है”।\
पंजाब सरकार की इस उपलब्धि पर क्या बोले वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने गुरुवार को कहा कि राज्य ने वित्तीय वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान 13971 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी संग्रह दर्ज किया, जो 22.35 प्रतिशत की वृद्धि दर है, पिछले वर्ष इसी अवधि में एकत्र 11418 करोड़ रुपये की तुलना में पर्याप्त वृद्धि हुई है। इस वित्तीय वर्ष के पहले छह महीनों में राज्य ने पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2553 करोड़ रुपये की सकल जीएसटी राजस्व वृद्धि दर्ज की है।