Priyanka Gandhi: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर जारी चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। प्रियंका गांधी ने लोकसभा में पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी को आवाज देते हुए उनकी पीड़ा सदस्यों के समक्ष रखी है। इससे इतर कांग्रेस सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह से सवालिया अंदाज में पूछा कि आपने पाकिस्तान को शरण क्यों दी? सदन में बोलते हुए Priyanka Gandhi ने देश की विदेश नीति पर भी सवाल खड़ा करते हुए सभी जिम्मेदारों को कटघरे में खड़ा किया है। इतना ही नहीं, कांग्रेस सांसद राजनाथ सिंह, पीएम मोदी और एस जयशंकर का नाम लेकर भी सदन में खूब गरजी हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान Priyanka Gandhi के तल्ख सवाल
सदन में भारी गहमा-गहमी के बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लिया है। प्रियंका गांधी ने सवालिया अंदाज में पूछा कि “गृह मंत्री जी ने कहा कि पाकिस्तान के पास शरण में आने के बजाए कोई चारा नहीं था। सवाल है- आपने शरण दी क्यों? आतंकी हमारे देश में आकर लोगों को मार डालते हैं और आप उन्हें शरण दे रहे हैं। आपने इस बात का जवाब अपने एक भी भाषण में क्यों नहीं दिया? जैसे ही शरण की बात उठी, गृह मंत्री इतिहास में चले गए। वे नेहरू जी, इंदिरा जी से लेकर मेरी मां के आंसुओं तक पहुंच गए। लेकिन इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि सीजफायर क्यों हुआ, जंग क्यों रुकी?”
सांसद Priyanka Gandhi ने आगे कहा कि “पहलगाम हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा- मैंने अपनी दुनिया को अपनी आंखों के सामने खत्म होते देखा। वहां एक सिक्योरिटी गार्ड नहीं था। मैं ये कह सकती हूं कि सरकार ने हमें वहां अनाथ छोड़ दिया था। सवाल है कि वहां सिक्योरिटी क्यों नहीं थी, एक भी जवान क्यों नहीं था? क्या सरकार को मालूम नहीं था वहां हर दिन 1000-1500 पर्यटक जाते हैं? वहां पहुंचने के लिए जंगल के रास्ते से जाना पड़ता है? वहां कोई चिकित्सा का इंतजाम तक नहीं था? लोग वहां इस सरकार के भरोसे गए और सरकार ने उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया।”
विदेश नीति पर सवाल उठाकर प्रियंका गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
भारतीय विदेश नीति को असफल बताते हुए सांसद Priyanka Gandhi ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में जारी चर्चा के दौरान कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर का मकसद अगर पाकिस्तान को सबक सिखाना था तो शायद ये मकसद अभी अधूरा है। क्योंकि हमारी कूटनीति विफल रही है। इसका सबूत है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक पाकिस्तानी जनरल, जिसके हाथ खून से रंगे थे, वो अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ लंच कर रहा था।”
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि “अगर ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकवाद को ख़त्म करने का था, तो पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र के ‘आतंकवाद विरोधी समिति’ का अध्यक्ष चुने जाने से इस मकसद को धक्का लगा है। क्या हमारे प्रधानमंत्री इसकी जिम्मेदारी लेंगे, क्या उनमें हिम्मत है? अगर ऑपरेशन में हमारे जहाजों को नुकसान नहीं हुआ, तो सदन में साफ-साफ जवाब दीजिए? ये सरकार हमेशा सवालों से बचने की कोशिश करती है, इनकी राजनीतिक कायरता बेमिसाल है। इस सरकार के लिए सब राजनीति है, PR है, प्रचार है, पब्लिसिटी है। ये सरकार प्रचार में लिप्त है, जिसे जनता नजर नहीं आ रही।”
रक्षा मंत्री को कटघरे में खड़ा कर उठाए कई गंभीर सवाल
वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कटघरे में खड़ा करते हुए सांसद Priyanka Gandhi ने कई अहम सवाल उठाए हैं। प्रियंका गांधी ने तल्ख भरे अंदाज में पूछा कि “राजनाथ सिंह जी पुलवामा, URI और पठानकोट के समय गृह मंत्री रहे थे, आज वे रक्षा मंत्री हैं। गृह मंत्री अमित शाह जी की नाक के नीचे पूरा मणिपुर जल गया, दिल्ली में दंगे हुए, पहलगाम में हमला हुआ। लेकिन आज भी वे उसी पद पर क्यों बैठे हैं?”
आतंकी हमले पर सवाल उठाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि “पहलगाम हमले की जिम्मेदारी TRF नाम के एक आतंकी संगठन ने ली। 2019 में TRF का संगठन बना। 2020 में इसने कश्मीर में आतंकवाद का काम शुरू कर दिया। 2020 से 22 अप्रैल 2025 तक इसने 25 आतंकी हमले किए, लेकिन BJP सरकार ने TRF को आतंकी संगठन का दर्जा 2023 में दिया। आखिर इसकी क्या वजह है?”
इससे इतर भी सांसद Priyanka Gandhi ने कई गंभीर सवाल पूछते हुए केन्द्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।