Home ख़ास खबरें India Pakistan Conflict के बीच Donald Trump की एंट्री से भड़के Shashi...

India Pakistan Conflict के बीच Donald Trump की एंट्री से भड़के Shashi Tharoor, इन 4 कारणों पर US प्रेसिडेंट को घेरा

साफ शब्दों में अपना पक्ष रखते हुए कांग्रेस सांसद Shashi Tharoor ने भारत पाकिस्तान के बीच जारी तकरार में अमेरिका की मध्यस्थता को गलत बताया है। शशि थरूर ने 4 कारण बताए हैं और स्पष्ट किया है कि कैसे डोनाल्ड ट्रंप का India Pakistan Conflict के मध्य आना निराशाजनक है।

0
Shashi Tharoor
Picture Credit: गूगल (डोनाल्ड ट्रंप & शशि थरूर - सांकेतिक तस्वीर)

Shashi Tharoor: निजी मसलों में जब किसी तीसरे की दखल होती है जो निश्चित रूप से बात खटक पैदा करती है। यही हुआ है India Pakistan Conflict के बीच। दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दखल कुछ यूं रही कि उन्होंने 10 मई को भारत पाकिस्तान के मध्य सीजफायर पर सहमति का दावा किया है। इसके बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत अन्य तमाम नेता अमेरिका की दखल को गलत बताते हुए अपना पक्ष रख रहे हैं। सांसद Shashi Tharoor ने 4 अहम प्वाइंट्स गिनाए हैं और बताया है कि कैसे डोनाल्ड ट्रंप की दखल गलत है। उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर द्विपक्षीय वार्ता की वकालत करते हुए किसी तीसरे देश की दखल को पूर्णत: अस्वीकार बताया है। तो आइए हम आपको उन चार बिंदुओं के बारे में बताते हैं जो शशि थरूर ने गिनाए हैं।

India Pakistan Conflict के बीच Donald Trump की एंट्री से भड़के Shashi Tharoor!

सांसद शशि थरूर ने US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंंप को घेरते हुए उन चार कारणों का जिक्र कर बताया है कि कैसे भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिका की मध्यस्थता गलत है। वो 4 बिंदु निम्न हैं-

1- यह पीड़ित और अपराधी के बीच एक गलत समानता का संकेत देता है, और ऐसा प्रतीत होता है कि यह पाकिस्तान के सीमा पार आतंकवाद से जुड़े सुप्रसिद्ध संबंधों के खिलाफ अमेरिका के अपने पिछले अडिग रुख को नजरअंदाज करता है।

2- यह पाकिस्तान को एक बातचीत का ढांचा प्रदान करता है जिसे उसने निश्चित रूप से अर्जित नहीं किया है। भारत कभी भी अपने सिर पर आतंकवादी बंदूक तानकर बातचीत नहीं करेगा।

3- यह कश्मीर विवाद का अंतर्राष्ट्रीयकरण करता है, जो आतंकवादियों का एक स्पष्ट उद्देश्य है। भारत विवाद के विचार को खारिज करता है और समस्या को भारत का आंतरिक मामला मानता है। भारत ने कभी भी पाकिस्तान के साथ अपनी समस्याओं पर किसी विदेशी देश से मध्यस्थता का अनुरोध नहीं किया है, और न ही ऐसा करने की संभावना है।

4- यह वैश्विक कल्पना में भारत और पाकिस्तान को फिर से जोड़ देता है। दशकों से, विश्व नेताओं को भारत की अपनी यात्राओं को पाकिस्तान की यात्राओं के साथ न जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया था, और 2000 में राष्ट्रपति क्लिंटन से शुरू करके, किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐसा नहीं किया था। यह एक बड़ा पिछड़ा कदम है।

तेजतर्रार सांसद Shashi Tharoor द्वारा दिए गए ये 4 कारण बताते हैं कि कैसे India Pakistan Conflict के बीच डोनाल्ड ट्रंप की दखल गलत है।

अमेरिका की दखल पर पहले भी उठ चुके हैं सवाल!

गौर करने वाली बात है कि भारत पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की भूमिका निभाने वाले अमेरिका पर पहले भी कई नेताओं और राजनयिकों ने सवाल दागे हैं। Shashi Tharoor ही नहीं सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा, गौरव गोगोई समेत कई कांग्रेस नेताओं ने भी डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री को गलत बताया है। इस मामले में सियासी प्रतिक्रियाओं का दौर भी तेज है और सवालों के अंबार खड़े हो रहे हैं।

Exit mobile version