Shashi Tharoor: सदन में आज फिर गहमा-गहमी का माहौल है। इसकी खास वजह है अमेरिका की ओर से भारत पर लगाया गया 25 फीसदी टैरिफ। विपक्ष डोनाल्ड ट्रंप की ‘डेड इकॉनमी’ वाले बयान को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, मनोज झा समेत तमाम विपक्षी नेता सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इसी बीच बगावती रुख अपनाए हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर की सधी हुई टिप्पणी सामने आई है। Shashi Tharoor ने अलग अंदाज में अपना पक्ष रखते हुए सांकेतिक तौर पर सत्ता का बचाव किया है। कांग्रेस सांसद का बयान ऐसा है जिसे सुन शायद राहुल गांधी और शीर्ष नेतृत्व में शामिल अन्य कांग्रेस सदस्य को चुभ जाएगा।
अमेरिकी टैरिफ पर Shashi Tharoor की सधी टिप्पणी!
लोकसभा से राज्यसभा तक आज अमेरिका के टैरिफ ऐलान को लेकर घमासान मचा है। इसी बीच शशि थरूर ने सधी टिप्पणी कर बड़ी बात कह दी है।
जहां विपक्षी खेमा विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए अमेरिकी टैरिफ ऐलान को सरकार की विफलता बता ही है। वहीं Shashi Tharoor कहते हैं कि “अमेरिका अकेला ऐसा देश नहीं है जिसके साथ ट्रेड वार्ता चल रही है। यूरोपीय संघ के साथ हमारी बातचीत चल रही है, हमने ब्रिटेन के साथ एक समझौता कर लिया है, और हम अन्य देशों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं। अगर हम अमेरिका में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते, तो हमें अमेरिका के बाहर अपने बाज़ारों में विविधता लानी पड़ सकती है। हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। अगर अमेरिका अपनी माँगों को लेकर पूरी तरह से अनुचित है, तो हमें कहीं और जाना होगा। यही भारत की ताकत है।”
चीन का जिक्र करते हुए Shashi Tharoor कहते हैं कि “हम चीन की तरह पूरी तरह से निर्यात पर निर्भर अर्थव्यवस्था नहीं हैं। हमारे पास एक अच्छा और मजबूत घरेलू बाजार है। हमें अपने वार्ताकारों को सर्वोत्तम संभव सौदा खोजने के लिए मजबूत समर्थन देना चाहिए। अगर कोई अच्छा सौदा संभव नहीं है, तो हमें पीछे हटना पड़ सकता है।” शशि थरूर ने अपनी बातों में कहीं से भी अन्य विपक्षी सांसदों के जैसे मोदी सरकार को निशाने पर नहीं लिया है। यही वजह है कि उनके इस नरम रुख को पार्टी लाइन से हटकर शीर्ष नेतृत्व को झटका माना जा रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप के एक ऐलान से मोदी सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हों या अखिलेश यादव, मनोज झा, कनिमोझी और संजय राउत समेत विपक्ष के अन्य नेता। सभी एक सुर में मोदी सरकार की विदेश नीति को खस्ता बताकर उन्हें कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतत: भारत पर भी 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। प्रेसिडेंट ट्रंप ने इंडियन इकॉनमी को डेड इकॉनमी बताया है जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष समेत अन्य तमाम विपक्षी खेमा के दिग्गज नेता लगातार सरकार को कटघरे में खड़ा कर सवाल पर सवाल पूछ रहे हैं। इस बीच Shashi Tharoor का नरम रुख सुर्खियों में है और वे अपनी ही पार्टी से हटकर अलग लाइन पर चलते नजर आ रहे हैं।