Home ख़ास खबरें CP Radhakrishnan: ‘एक पंथ दो काज’, क्या NDA ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के...

CP Radhakrishnan: ‘एक पंथ दो काज’, क्या NDA ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के जरिए साधी दक्षिण की राजनीति, तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में हो सकता है BJP को फायदा?

CP Radhakrishnan: रविवार को एनडीए ने अपने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। सीपी राधाकृष्णन का नाम एनडीए के लिए तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है।

CP Radhakrishnan
Photo Credit: Google, CP Radhakrishnan

CP Radhakrishnan: भारतीय जनता पार्टी की कई बैठकों के बाद रविवार को एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम फाइनल कर दिया गया। भाजपा संसदीय दल की रविवार को हुई बैठक में बीजेपी ने सोच-समझकर बड़ा सियासी दांव खेला। एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। एनडीए द्वारा सीपी राधाकृष्णन के नाम पर मुहर लगने के बाद उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक सियासी हलचल देखने को मिली। आपकी जानकारी में इजाफा करने के लिए बता दें कि सीपी राधाकृष्णन मौजूदा वक्त में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं।

CP Radhakrishnan के जरिए भाजपा ने चला ‘एक पंथ दो काज’ का तीर

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने जानकारी देते हुए कहा कि एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया है। जानकारी के मुताबिक, सीपी राधाकृष्णन बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं। इसके साथ ही राधाकृष्णन के संबंध आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ भी काफी मजबूत माने जाते हैं। सीपी राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था। इसके बाद 70 के दशक के आसपास राधाकृष्णन ने आरएसएस के साथ जुड़कर आम राजनीति में अपना योगदान देना शुरू कर दिया था।

इसके बाद उन्होंने लंबे टाइम तक जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता के तौर पर काम किया। साल 1994 में भाजपा ने उन्हें तमिलनाडु भाजपा का सचिव नियुक्त किया। इसके अलावा सीपी राधाकृष्णन 1998 और 1999 में कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से सांस द रहे। राधाकृष्णन 2003 से 2006 के बीच तमिलनाडु भाजपा के प्रमुख और केरल बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

सीपी राधाकृष्णन बढ़ा सकते हैं विपक्षी दलों की चिंता

वहीं, अगले साल तमिलनाडु में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा अपनी तमिलनाडु के साथ दक्षिण में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। ऐसे में CP Radhakrishnan के जरिए भाजपा एक मजबूत उपराष्ट्रपति उम्मीदवार और तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में अपनी छाप छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि एनडीए ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए सीपी राधाकृष्णन को चुना है।

मालूम हो कि जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से त्यागपत्र दे दिया था। ऐसे में एनडीए ने रविवार को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम घोषित करके विपक्षी खेमे की चिंता बढ़ा दी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर 2025 को होगा। वहीं, अभी तक विपक्षी दलों ने अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

Exit mobile version