Home ख़ास खबरें Premanand Maharaj: विराट-अनुष्का को मिला खास गुरु मंत्र! वृंदावन पहुंचे सेलेब ने...

Premanand Maharaj: विराट-अनुष्का को मिला खास गुरु मंत्र! वृंदावन पहुंचे सेलेब ने प्रेमानंद महाराज का लिया आशीर्वाद; देखें खास मोमेंट्स

Premanand Maharaj: वृंदावन में स्थित राधा केली कुंज आश्रम में क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा गुरु प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने सभी भक्तों के समक्ष विराट-अनुष्का से संवाद किया है।

Premanand Maharaj
Picture Credit: सोशल मीडिया

Premanand Maharaj: वृंदावन की सड़कों पर आज सुरक्षा व्यवस्था पहले के मुकाबले ज्यादा चाक-चौबंद नजर आई। इसकी प्रमुख वजह रहा विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का मथुरा दौरा। दरअसल, क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने आज श्री राधे केली कुंज आश्रम पहुंचकर गुरु प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की है। इससे जुड़ा वीडियो भी भजन मार्ग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से जारी हुआ है। दोनों सेलेब और गुरुजी के बीच करीब 12 मिनट 44 सेंकेड तक वार्ता हुई। प्रेमानंद महाराज के दरबार से आए इस खास मोमेंट को लोग खूब दिलचस्पी के साथ देख रहे हैं और चर्चाओं का दौर जारी है।

गुरु Premanand Maharaj का आशीर्वाद लेने आश्रम पहुंचे विराट-अनुष्का

भजन मार्ग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से प्रेमानंद महाराज और विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के बीच हुई मुलाकात का वीडियो जारी किया गया है।

वीडियो में गुरुजी अपने शिष्यों की तरह की क्रिकेटर और एक्ट्रेस से संवाद करते नजर आ रहे हैं। प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि “विश्वास के बिना भक्ति नहीं मिलती है और बिना भक्ति के सद्गति नहीं प्राप्त होती है। भगवान को नौकर नहीं समझना चाहिए।‌ या तो कठोर तपस्या से भगवान को प्राप्त करें या फिर भगवान के अपने बनें। अपनापन होने पर आवश्यकताओं की पूर्ति स्वयं हो जाएगी।”

इसके अलावा प्रेमानंद महाराज ने वार्तालाप को आगे बढ़ाते हुए कहा कि “गृहस्थ हो या फिर विरक्त भगवान हम सब की व्यवस्था करते हैं। मन में अहंकार कभी नहीं लाना चाहिए कि यह सब मैं कर रहा हूं। यह सोचना चाहिए कि भगवान के आश्रय में आने पर ही व्यवस्था हो रही है।” गुरु प्रेमानंद की बातें सुनकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों प्रसन्न नजर आए।

प्रेमानंद महाराज का विराट-अनुष्का को गुरु मंत्र!

राधा केली कुंज में संवाद के दौरान प्रेमानंद महाराज ने क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को खास गुरु मंत्र दिया। गुरु प्रेमानंद ने कहा कि “हमें यही कहना चाहिए कि मैं आपसे मिलना चाहता हूं, अब मुझे कुछ नहीं चाहिए, अब मुझे आप चाहिए, और अगर आप मिल जाएं तो सारे सुख मिल जाएंगे।” प्रेमानंद महाराज की इस बात पर अनुष्का शर्मा ने कहा कि वह आपके हैं।‌ इसके बाद गुरुजी की प्रतिक्रिया आई और उन्होंने कहा कि हम सब ‘श्री जी’ के हैं। गुरु प्रेमानंद जी ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ अन्य सभी भक्तों को एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर आगे बढ़ने का मंत्र दिया है।

Exit mobile version