Home देश & राज्य दिल्ली Delhi Budget 2023: बजट कल होगा पेश, CM Kejriwal बोले- ‘देर आए दुरुस्त आए’

Delhi Budget 2023: बजट कल होगा पेश, CM Kejriwal बोले- ‘देर आए दुरुस्त आए’

0

Delhi Budget 2023: दिल्ली के बजट 2023 को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आखिरकार मंजूरी दे दी। इस आशय की जानकारी गृह मंत्रालय की तरफ से ही दिल्ली सरकार को दे दी गई है। इसके बाद तेजी से चले घटनाक्रम के बाद केजरीवाल सरकार ने कल 22 मार्च 2023 को ही बजट पेश करने की घोषणा कर दी। दिल्ली बजट 2023 कल सुबह 11 बजे विधानसभा में पेश किया जाएगा। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने सदन में कहा ‘देर आए दुरुस्त आए’

सदन में बरस पड़े सीएम केजरीवाल

आज दिल्ली बजट2023 विधानसभा के सदन में पेश न होने के कारण नाराज सीएम केजरीवाल केंद्र सरकार, उपराज्यपाल और अधिकारियों पर जमकर बरस पड़े। सीएम केजरीवाल ने सदन में कहा ‘देर आए दुरुस्त आए’। पहले ही मंजूरी दे दी होती तो इतना बखेड़ा क्यों खड़ा होता? इसके बाद उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने बजट पर ऑब्जेक्शन लगाए,लेकिन संवैधानिक रूप से तो एलजी को ऑब्जेक्शन लगाने का अधिकार ही नहीं है। सबकुछ एलजी को ही करना है, तो सदन किस लिए बनाया गया है? एक परंपरा चल रही थी। हम लड़ना नहीं चाहते लेकिन 17 मार्च से ही अधिकारी फाइल को दबाकर बैठा रहा और मंत्री फोन करते रहे, बाबजूद जानबूझकर न ही सरकार को सूचना देना जरूरी समझा और न मंत्री को ही।

ये भी पढ़ें: Rahul ने भेजा Delhi Police के नोटिस का जवाब, पीड़िताओं के नाम का नहीं किया जिक्र

घण्टों चला विधानसभा में हंगामा

आज मंगलवार 21 मार्च को दिल्ली बजट 2023 पेश होना था। लेकिन गृह मंत्रालय के मंजूरी न देने के कारण आज पेश नहीं हुआ। इसी मुद्दे को लेकर कल से आज मंजूरी मिलने तक केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया।जिसकी गूंज का असर इतना कि दिल्ली विधानसभा में सत्तारूढ़ आप तथा विपक्षी भाजपा के बीच जमकर हंगामा चलता रहा। बजट की सूचना छिपाने और लीक करने को लेकर एक दूसरे पर घण्टों आरोप प्रत्यारोप लगाए जाते रहे। इसके बाद सदन की कार्यवाही को 2 घण्टे के लिए स्थगित कर दिया गया।

भाजपा के विजेंद्र गुप्ता सालभर को निलंबित

विधानसभा का समय बर्बाद करने और सदन की आज भाजपा नेता विजेद्र गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कार्यवाही को बाधा पहुंचाने के लिए भाजपा के विजेद्र गुप्ता को सालभर के लिए निलंबित कर दिया है। उन्होंने आरोपित करते हुए कहा कि विशेषाधिकार उल्लंघन का नोटिस 3 घण्टे पहले दिया जाता है। लेकिन विधायक ने सुनियोजित तरीके से सदन का समय बर्बाद कर कार्यवाही में बाधा डाली।

ये भी पढ़ें:CM Kejriwal ने PM Modi को लिखा पत्र, पूछा-‘आप हम दिल्ली वालों सें क्यों नाराज हैं?’

Exit mobile version