Delhi Dehradun Expressway: देश के चर्चित एक्सप्रेसवे में से एक जिसके खुलते ही दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 2.5 घंटे की रह जाएगी। वहीं अब उसके संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का ट्रायल शुरू हो चुका है, और माना जा रहा है कि जनवरी के अंत या फरवरी के शुरू में इस एक्सप्रेसवे का संचालन शुरू हो सकता है। माना जा रहा है कि इससे देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश जाने वाले पर्यटकों तक के लिए भी बहुत लाभदायक होगा। वहीं पश्चिमी यूपी के लिए भी यह एक्सप्रेसवे एक गेमचेंजर साबित होने जा रहा है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि इस एक्सप्रेसवे पर पार्किंग के नए नियम में बदलाव हुए है, जिसे चालकों का जानना बेहद जरूरी है।
Delhi Dehradun Expressway पर पार्किंग नियमों में हुआ बड़ा उलटफेर
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक चालक खासकर बसें और ट्रक अब पार्किंग लॉट में पार्क कर सकेंगे। इसके लिए मंथली पास जारी किए जाएंगे। वहीं पहले घंटों के हिसाब से चार्ज किया जाता है। मालूम हो कि एक्सप्रेसवे पर बड़ी संख्या में बस और ट्रक रोड किनारे खड़े होते है, जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। वहीं अगर प्राइवेट कारों और दोपाहिया वाहनों की बात करें तो मंथली डे पास, नाइट पास और डे-नाइट पास शुरू किए गए हैं। बता दें कि इन बदलावों से जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा। वहीं अगर इन नियमों की अनदेखी की जाती है, तो गाड़ियों पर भारी भरकम जुर्माना लग सकता है।
पश्चिमी यूपी के लिए दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे साबित होगा गेमचेंजर
बता दें कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी के कई शहरों से देहरादून तक ये एक्सप्रेसवे गुजरती है। अगर रूट की बात करें तो यह एक्सप्रेसवे दिल्ली समेत बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर से होते हुए देहरादून पहुंचेगी। बता दें कि एक्सप्रेसवे शुरू होते ही नए रोजगार और विकास के नए अवसर पैदा होंगे। जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है। अगर दूरी की बात करें तो दिल्ली से देहरादून की दूरी केवल 2.5 घंटे में पूरी होगी। इसके अलावा यह एक्सप्रेसवे खूबसूरत जंगलों के बीच से होकर गुजरेगी। जिससे एक सुखद अनुभव होगा।
